comscore

iFFALCON के 65 इंच वाले स्मार्ट टीवी पर बंपर डिस्काउंट, हजारों रुपये बचाने का शानदार मौका

Flipkart Big Saving Days में iFFALCON का 65 इंच वाला स्मार्ट टीवी कई बैंक ऑफर के साथ लिस्ट है, जिनका लाभ उठाकर आप टीवी को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं टीवी की कीमत व ऑफर के बारे में।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 15, 2023, 02:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Flipkart की बिग सेविंग डेज सेल चल रही है।
  • iFFALCON के 65 इंच वाले स्मार्ट टीवी पर ढेरों बैंक ऑफर दिए जा रहे हैं।
  • इस टीवी में गूगल असिस्टेंट के साथ तमाम OTT ऐप का सपोर्ट मिलता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अगर आप बड़ी स्क्रीन वाले नए स्मार्ट टीवी को खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, Flipkart पर बिग सेविंग डेज सेल चल रही है, जिसमें iFFALCON के 65 इंच वाले टीवी पर ढेरों बैंक ऑफर दिए जा रहे हैं। साथ ही, एक्सचेंज व सस्ती ईएमआई जैसी डील भी मिल रही हैं, जिनका लाभ उठाकर आप टीवी को बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए नीचे जानते हैं स्मार्ट टीवी की कीमत और मिलने वाले ऑफर के बारे में विस्तार से… news और पढें: 43 Inch TVs Under 20,000 on Amazon: सस्ते में खरीदें 43 इंच स्क्रीन वाले टीवी, कीमत मात्र 20 हजार से कम

स्मार्ट टीवी पर मिलने वाले ऑफर

iFFALCON का यह स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर 49,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसकी कीमत में 5000 रुपये का डिस्काउंट शामिल है। ICICI बैंक अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को स्मार्ट टीवी की खरीद पर कुल 5000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है, जबकि Citi बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर कुल 3500 रुपये की छूट दी जा रही है। news और पढें: TCL iFFALCON Q73 स्मार्ट टीवी सीरीज भारत में लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर

इन दोनों बैंकों की ओर से दिए जाने वाले डिस्काउंट में ईएमआई ट्रांजेक्शन शामिल है। यदि आप इन दोनों बैंकों में से किसी एक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आप 65 इंच वाले टीवी को बेहद सस्ते में खरीद सकेंगे। news और पढें: iFFALCON का शानदार स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, मिलेंगे 24W के दो पावरफुल स्पीकर

अन्य डील

बैंक डिस्काउंट के अलावा स्मार्ट टीवी पर 11 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी पर 1,709 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI भी मिल रही है।

मिलते हैं ये खास स्पेसिफिकेशन

iFFALCON U62 स्मार्ट टीवी में 65 इंच का अल्ट्रा एचडी 4k डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 3840 x 2160 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसकी स्क्रीन HDR10 सपोर्ट करती है। इसमें शानदार साउंड के लिए Dolby audio के साथ 24W स्पीकर दिए गए हैं। वहीं, यह स्मार्ट टीवी गूगल टीवी ओएस पर काम करता है।

अन्य फीचर की बात करें, तो स्मार्ट टीवी में Disney+Hotstar, Amazon Prime Video, Netflix, YouTube, Apple TV+, Spotify और YouTube Music जैसे OTT ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। यह टीवी गूगल असिस्टेंट भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI पोर्ट, 1 USB, LAN, हेडफोन जैक और ऑप्टिकल पोर्ट मिलता है।