Written By Swati Jha
Published By: Swati Jha | Published: Feb 06, 2023, 01:01 PM (IST)
Google Pixel 6a मौजूदा समय में Valentines Day से पहले Flipkart पर एक स्पेशल डील के साथ खरीदा जा सकता है। Pixel 6a को कंपनी ने पिछले साल 43,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि बाद में कंपनी ने Google Pixel 7 सीरीज के लॉन्च के बाद इस फोन की कीमत कम कर दी थी। और पढें: 50MP कैमरा और 6000mAH बैटरी वाले Vivo X Fold5 5G पर 12000 का Discount, मिल रहा गजब Offer
Google Pixel 6a, Google Pixel 6 सीरीज का हिस्सा है जिसमें Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro भी शामिल हैं। Google Pixel 6a को फिलहाल में Flipkart पर 21,000 रुपये की छूट के बाद सिर्फ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। और पढें: Flipkart Black Friday Sale में धड़ाम गिरे Apple AirPods Pro के दाम, कीमत रह गई बस इतनी
Google Pixel 6a में 2400 x 1080p रेजलूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.1 इंच का फुल HD + OLED HDR डिस्प्ले मिलता है। इसका डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। हुड के तहत, स्मार्टफोन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें Google का इन-हाउस Tensor चिपसेट दिया गया है। कैमरे के मामले में, Google Pixel 6a में 12MP प्राइमरी सेंसर और 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। साथ ही वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए, स्मार्टफोन में फ्रंट में 8MP का शूटर है।
Google Pixel 6a की कीमत वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर Valentines Deal के रूप में 30,999 रुपये है। HDFC Bank के कस्टमर डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर 1,000 रुपये की छूट भी पा सकते हैं। इससे स्मार्टफोन की कीमत घटकर 29,999 रुपये रह जाएगी। इसके अलावा, आप Google Pixel 6a पर 20,000 रुपये तक की छूट पाने के लिए अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं। इसका मतलब है कि सभी बैंक ऑफर और छूट के साथ Google Pixel 6a आपको वैलेंटाइन्स डील के जरिए सिर्फ 9,999 रुपये में मिलेगा।