comscore

Flipkart सेल का आखिरी दिन आज, इन 65 इंच वाले Smart TV पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Flipkart की समर सेवर डेज सेल का आज आखिरी दिन है। इस सेल में 65 इंच के स्मार्ट टीवी पर बंपर ऑफर दिए जा रहे हैं, जिनका लाभ उठाकर आप टीवी को सस्ते में घर ला सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 17, 2023, 05:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Flipkart की समर सेवर डेज सेल का आज आखिरी दिन है।
  • सेल में 65 इंच वाले स्मार्ट टीवी पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • फ्लिपकार्ट की सेल की शुरुआत 13 अप्रैल से हुई थी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Flipkart की समर सेवर डेज सेल का आज यानी 17 अप्रैल को आखिरी दिन है। इस सेल में लगभग हर स्क्रीन साइज के स्मार्ट टीवी पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। अगर आप अपने घर के लिए बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन बजट कम है, तो यह खबर आपके काम आएगी। हम आपको यहां फ्लिपकार्ट की समर सेल में उपलब्ध Blaupunkt और iFFALCON के 65 इंच वाले टीवी के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप 50 हजार से कम में खरीद पाएंगे। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Blaupunkt QLED Ultra HD

सेल में यह 65 इंच का स्मार्ट टीवी 57,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इसकी कीमत में 5000 रुपये का डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा, Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर कुल 5000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। साथ ही, 3000 रुपये की अतिरिक्त छूट और पेटीएम वॉलेट से पेमेंट करने पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है। इसके अलावा, टीवी को नो-कॉस्ट ईएमआई और 16,900 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर भी खरीदा जा सकता है। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

ऐसे हैं टीवी के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्ट टीवी में 65 इंच का क्यूएलईडी 4के डिस्प्ले है, जो HDR 10+ और Dolby Vision सपोर्ट करता है। इस टीवी में दमदार स्पीकर के साथ DTS TruSurround साउंड और Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्ट टीवी में 16GB स्टोरेज और Netflix, Prime Video, Hotstar, Zee5, Apple Tv, Voot Sony LIV जैसे ऐप्स ऑपरेट करने की सुविधा मिलती है। वहीं, यह टीवी गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

iFFALCON by TCL U62

iFFALCON का टीवी फ्लिपकार्ट सेल में 49,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। इस टीवी की कीमत में 5000 रुपये का डिस्काउंट पहले से शामिल है। Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर कुल 3000 रुपये का डिस्काउंट और पांच प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। इतना ही नहीं टीवी पर पेटीएम वॉलेट से पेमेंट करने पर कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा, टीवी पर सस्ती ईएमआई और 11 हजार का एक्सचेंज ऑफर भी है।

टीवी में मिलते हैं ये फीचर

यह स्मार्ट टीवी गूगल टीवी ओएस पर काम करता है। इसमें 65 इंच की स्क्रीन मिलती है, जिसे HDR का साथ मिला है। शानदार साउंड के लिए टीवी में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट करने वाले पावरफुल स्पीकर दिए गए हैं। अन्य फीचर पर नजर डाले, तो टीवी में 2GB RAM, 16GB स्टोरेज, ओटीटी ऐप्स और वॉइस असिस्टेंट की सुविधा दी गई है।