
Flipkart के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। कंपनी की Flipkart Big Saving Days सेल अगले महीने से शुरू होने वाली है। इस सेल के दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर मिलेंगे। इसके अलावा, बंपर सेल में एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर पर भी धांसू डील दी जाएंगी।
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, Flipkart Big Saving Days सेल 5 मई से शुरू होकर 10 मई तक चलेगी। हालांकि, यह सेल प्राइम मेंबर्स के लिए 4 मई से लाइव हो जाएगी। इस छह दिन चलने वाली सेल में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत का ऑफ और माइक्रो एसडी कार्ड, पैन ड्राइव्स पर 60 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
जबकि लैपटॉप को बेहद कम कीमत पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, ग्रूमिंग और स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स 399 रुपये की शुरुआती कीमत पर अवेलेबल होंगे।
फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल में Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर पांच प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा, ग्राहकों के सेल के दौरान 20 हजार तक का रिवॉर्ड जीतने का मौका मिलेगा।
फ्लिपकार्ट सेल में ग्राहक स्मार्ट टीवी को 75 प्रतिशत के डिस्काउंट और रेफ्रिजरेटर व वॉशिंग मशीन को 55 प्रतिशत के डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे। इसके अलावा, किचन अप्लायंसेज 299 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेंगे। सेल में फैशन, फूड, स्पोर्ट्स और होम प्रोडक्ट पर भी छूट दी जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने पिछले महीने यानी मार्च में Flipkart electronics sale का आयोजन किया था। यह सेल 22 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चली। इस महा सेल के दौरान Smart TV से लेकर AC तक पर शानदार डिस्काउंट और जबरदस्त बैंक ऑफर दिए गए। साथ ही, कई प्रोडक्ट्स पर सस्ती ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दिए गए और उस दौरान ग्राहकों ने जमकर खरीदारी भी की।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language