03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale: iPhone 14 पर मिल रही 12 हजार रुपये तक की छूट

IPhone 14 को 128GB और 256GB दोनों स्टोरेज ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है। यह आईफोन ब्लैक, वाईट, पिंक, रेड और ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।

Published By: Swati Jha

Published: Feb 03, 2023, 07:53 PM IST

iphone14reuters

iPhone 14 को Flipkart Big Bachat Dhamaal सेल के दौरान 11,901 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर मौजूदा समय में 72,499 रुपये में बेचा रहा है, लेकिन प्लेटफॉर्म पर मिल रहे बैंक ऑफर्स की वजह से इसकी काफी कम हो सकती है। आइए डिटेल में जानते हैं इसके बारे में…

iPhone 14 पर डील कैसे काम करती है?

जैसा कि iPhone 14 कीमत में कटौती के साथ उपलब्ध है। यह मौजूदा समय में 72,499 रुपये में बिक कर रहा है। हालांकि, HDFC बैंक कार्ड (क्रेडिट या डेबिट) वाले कस्टमर्स को 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं Flipkart Axis Bank कार्ड वाले कस्टमर्स को 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसका मतलब है, बैंक ऑफर के साथ, कस्टमर iPhone 14 को 68,499 रुपये (128GB) और 78,499 रुपये (256GB) में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा फ्लिपकार्ट पुराने स्मार्टफोन्स पर 23,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। हालांकि, यह कीमत ब्रांड और फोन की क्वालिटी पर निर्भर करती है। असल में यह आंकड़ा 2,000 रुपये और 5,000 रुपये के बीच होगा। आम तौर पर, ज्यादतर एंड्रॉइड स्मार्टफोन की तुलना में आईफोन की रीसेल वैल्यू अधिक होती है।

iPhone 14 फ्लिपकार्ट पर जनवरी में 67,000 रुपये में उपलब्ध था। वहीं इसकी कीमत में अगली गिरावट में कुछ समय लग सकता है, इसलिए अगर आपको अपना फोन बदलने की काफी जल्दी है, तो यह एक अच्छा मौका है।

iPhone 14 या iPhone 13?

Flipkart Big Bachat Dhamaal सेल के बीच, iPhone 13 भी काफी कम कीमत में बिक रहा है। यह फिलहाल यह 62,999 रुपये में उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के मामले में iPhone 13 और iPhone 14 मामूली बदलाव के साथ काफी मिलते जुलते हैं। दोनों में दो 12-मेगापिक्सल कैमरे शामिल हैं जिनमें सेंसर के साइज में अंतर है।

TRENDING NOW

दोनों फोन A15 बायोनिक चिपसेट के साथ आते हैं, लेकिन iPhone 14 को एक साल का एक्स्ट्रा iOS अपडेटमिलेगा, क्योंकि यह एक न्यू जनरेशन मॉडल है। हालांकि इस समय, दोनों स्मार्टफोन iOS 16 वर्जन पर चल रहे हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Swati Jha

Select Language