16 Jul, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Bluetooth Speakers Under 2000 on Amazon: 2 हजार से कम के धांसू स्पीकर, साउंड सुन झूम उठेंगे आप

Bluetooth Speakers Under 2000 on Amazon: अमेजन इंडिया पर 2 हजार से कम के कई स्पीकर मिल रहे हैं। इनकी साउंड क्वालिटी बेहद शानदार है। इनकी बैटरी फुल चार्ज में 22 घंटे तक चलती है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 28, 2024, 03:42 PM IST

boAt

Story Highlights

  • Amazon पर एक से बढ़कर एक स्पीकर हैं
  • इनकी साउंड क्वालिटी बेहद शानदार है
  • इन्हें 2000 से कम में खरीदा जा सकता है

Bluetooth Speakers Under 2000 on Amazon: भारतीय बाजार में अलग-अलग रेंज के स्पीकर की भरमार है। इस वजह से लोगों के लिए अच्छी क्वालिटी वाले स्पीकर का चयन करना मुश्किल हो जाता है। अगर आप अपने लिए नया स्पीकर खरीदने का विचार कर रहे हैं, लेकिन ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो हम आपको यहां शानदार साउंड क्वालिटी वाले स्पीकर के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप 2000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। आइए इन स्पीकर पर डालते हैं एक नजर…

Portronics SoundDrum

Portronics SoundDrum की साउंड क्लियर है। इसमें 360 डिग्री साउंड का सपोर्ट मिलता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, यूएसबी पैन ड्राइव और ऑक्स का सपोर्ट दिया गया है। इसमें FM Radio मिलता है। इसकी बिल्ट क्वालिटी शानदार है। इस स्पीकर में 1800mAh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक नॉन-स्टॉप चलती है। इसकी कीमत 1,598 रुपये है।

Noise VIBE 2 Bluetooth Speaker

Noise VIBE 2 में 5W का पावर आउटपुट दिया गया है। इसमें 52MM का ड्राइवर लगा है, जिससे शानदार साउंड मिलती है। इसमें कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन माइक भी मिलता है। इस स्पीकर में टीएफ कार्ड स्लॉट भी मौजूद है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में बिना रुके 15 घंटे तक चलती है। नॉइस के इस स्पीकर को अमेजन इंडिया से 1,497 रुपये में खरीदा जा सकता है।

boAt Stone 580 Bluetooth Speaker

boAt Stone 580 स्पीकर में 12W आरएमएस स्टीरियो साउंड है, जो बेहद शानदार है। इस स्पीकर में पावरफुल बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 8 घंटे तक चलती है। इसमें FM Radio और LED लाइट्स दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए स्पीकर में ब्लूटूथ, ऑक्स और USB पोर्ट मिलता है। इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1,999 रुपये है। इसे दो शानदार कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Zebronics Music Bomb X Pro

जेब्रोनिक्स म्यूजिक बॉम्ब एक्स प्रो 20W का हाई पावर स्पीकर है। इसका डिजाइन शानदार है और इसमें 11 RGB लाइट मिलती हैं, जिसे यूजर अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इसमें दोस्तों और परिवार के सदस्यों से बात करने के लिए कॉलिंग फंक्शन मिलता है। इस स्पीकर में 5.7cm के डुअल ड्राइवर दिए गए हैं। साथ ही, इसमें डुअल पैसिव रेडिएटर मिलते हैं। इसकी बैटरी 5 घंटे की चार्जिंग में 22 घंटे का बैकअप देती है। इसमें चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language