comscore

Best bhai dooj gift ideas under 2000: Smartwatch से लेकर Headphone तक, 2000 से कम में बहन को भाई दूज पर दें ये खास तोहफे

Best bhai dooj gift ideas: अगर आपने अभी-तक बहन के लिए भाई दूज गिफ्ट नहीं खरीदा है, तो यहां देखें 2000 रुपये से कम में मिलने वाले कुछ बेस्ट ऑप्शन।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Oct 13, 2025, 05:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Best bhai dooj gift ideas under 2000: भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है। कुछ ही दिन में दिवाली का त्योहार आने वाला है। दिवाली के बाद भाई-बहन के प्यार का त्योहार भाई दूज सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन बहन अपनी भाई की लंबी उम्र और सलामती की दुआ मांगती है और भाई बहन को उपहार देकर उनका साथ निभाने के लिए शुक्रियाअदा करते हैं। अगर आपने अब-तक अपनी बहन को देने के लिए गिफ्ट नहीं खरीदा है, तो यहां देखें भाई दूज के लिए बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन। 2000 रुपये से कम में खरीदने का मौका। news और पढें: Diwali Gifts: Bluetooth Speaker से लेकर Air Fryer तक, ये है 5 बेस्ट दिवाली गिफ्ट, कीमत 749 रुपये से शुरू

Fire-Boltt Phoenix Ultra Smart Watch

Fire-Boltt Phoenix Ultra Smart Watch को Amazon से 1299 रुपये में खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो यह स्मार्टवॉच 1.39 इंच डिस्प्ले के साथ आती है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है। साथ ही इस वॉच को आप अपनी आवाज से भी कंट्रोल कर सकते हैं। पानी से बचाव के लिए वॉच में IP67 रेटिंग दी गई है। इसमें कई हेल्थ व स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। news और पढें: 10,000 रुपये से कम में घर लाएं धाकड़ फीचर वाले स्मार्टफोन, Amazon Diwali सेल में गिरी कीमत

news और पढें: Rs 30,000 से कम में खरीदें 55 इंच स्क्रीन वाले ये Top 3 Smart TVs, घर पर मिलेगा सिनेमाघर वाला एक्सपीरियंस

 

boAt Airdopes 300

boAt Airdopes 300 को अमेजन से 1199 रुपये में खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस बड्स में 4Mic AI ENx दिया गया। सिंगल चार्ज पर यह बड्स 50 घंटे तक का प्लेबैक प्रोवाइड करता है। पानी से बचाव के लिए बड्स में IPX4 रेटिंग दी गई है।

 

boAt Rockerz 480

boAt Rockerz 480 की कीमत अमेजन पर 3,790 रुपये लिस्ट है, जिसे आप अमेजन से 1599 रुपये में खरीद सकेंगे। फीचर्स की बात करें, तो यह हेडफोन 40 mm Drivers के साथ आते हैं। सिंगल चार्ज पर यह हेडफोन 60 घंटे तक की बैटरी प्रोवाइड करती है।