Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 16, 2025, 04:51 PM (IST)
Asus ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally की सेल भारत में लाइव हो गई है। इन दोनों गेमिंग कंसोल को आज यानी 16 अक्टूबर से खरीदा जा सकता है। इनमें AMD Ryzen Z2 सीरीज के प्रोसेसर दिए गए हैं, जिससे शानदार गेमिंग का अनुभव मिलता है। इनमें 7 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। साथ ही, Radeon ग्राफिक्स का भी सपोर्ट मिलता है। और पढें: Asus ProArt P16 लैपटॉप 16 इंच OLED डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
आसुस के मुताबिक, Asus ROG Xbox Ally की कीमत 69,990 है, जबकि ROG Xbox Ally X 1,14,990 रुपये के दाम में मिल रहा है। इन दोनों गेमिंग कंसोल को आसुस की ऑफिशियल वेबसाइट, स्टोर के साथ-साथ अमेजन इंडिया (Amazon India) और विजय सेल्स (Vijay Sales) पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। और पढें: 35,000 से कम में आने वाले धांसू Laptop, ऑनलाइन पढ़ाई और Work From Home के लिए एकदम बेस्ट
Asus ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally गेमिंग कंसोल 7 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आते हैं। इनकी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass Victus लगाया गया है। और पढें: Asus Vivobook S16 लैपटॉप Snapdragon X प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत
बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए गेमिंग कंसोल्स में AMD प्रोसेसर, 24GB-16GB LPDDR5X रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। इनमें Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
Ally X में 80Wh की बैटरी लगी है। इसका वजन 715 ग्राम है। Ally में 60Wh की बैटरी मिलती है। इसका वेट 670 ग्राम है। इन दोनों को 65 वॉट के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए गेमिंग कंसोल में वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.4, माइक्रो एसडी कार्ड रीडर, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
1. Asus ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally को कब लॉन्च किया गया था ?
Ans. आसुस ने Asus ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally गेमिंग कंसोल को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था।
2. ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally में किस कंपनी का प्रोसेसर मिलता है ?
Ans. बेहतर फंक्शनिंग के लिए आसुस के दोनों गेमिंग कंसोल में AMD का प्रोसेसर दिया गया है।