Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 03, 2023, 02:54 PM (IST)
Amazon sale: अगर आप तगड़ा कैमरा वाला फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Amazon साइट पर आपके लिए बजट-रेंज से लेकर प्रीमियम रेंज तक के कई तगड़े ऑप्शन मौजूद हैं। फोटोग्राफी का शौक रखने वाले यूजर्स जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स के साथ इन स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। इसके अलावा, इन सभी स्मार्टफोन्स पर इजी ईएमआई का विकल्प भी दिया जा रहा है, जो लोग एक साथ मोटी रकम देकर फोन नहीं ले सकते वह इसका फायदा उठा सकते हैं। यहां देखें अमेजन पर मिलने वाले 200MP कैमरा वाले बेस्ट ऑप्शन। और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon पर 1,24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कंपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। हालांकि, ई-कॉमर्स जाइंट इस फोन पर HDFC कार्ड के जरिए फ्लैट 8000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। साथ ही इस फोन को आप 6,061 रुपये की शुरुआती ईएमआई ऑप्शन के साथ भी घर ला सकते हैं। इसके अलावा, फोन पर 32,650 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के इस फोन में 120Hz डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 12GB RAM, 200MP कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। और पढें: Smart TV Under 9000: मोबाइल फोन की कीमत में घर लाएं टीवी, 9 हजार से कम में होंगे आपके
और पढें: Amazon सेल में इतनी सस्ती कीमत पर मिल रहा है Samsung Galaxy S24 Ultra, देखकर यकीन नहीं होगा!
Realme 11 Pro+ 5G फोन भी 200MP दमदार कैमरे के साथ आता है। इस फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 27,595 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस फोन को आप 1,338 रुपये की शुरुआती ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो रियलमी के इस फोन में 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले, Mediatek Dimensity 7050 प्रोसेसर, 200MP कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Redmi Note 12 Pro+ 5G फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 29,500 रुपये में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं इसे आप हर महीने 1,430 रुपये ईएमआई देकर भी खरीद सकते हैं। रेडमी फोन के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.67 इंच FHD+ डिस्प्ले, Mediatek Dimensity 1080 प्रोसेसर, 200MP कैमरा और 5000mAh बैटरी दी गई है।