13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Offers: 4 हजार से कम में मिल रहे ये शानदार स्पीकर, पार्टी में लगाएंगे चार चांद

Amazon Offers on Party Speakers: अमेजन पर 3500 से कम के कई स्पीकर मिल रहे हैं, जो माइक के साथ आते हैं। इनकी साउंड क्वालिटी शानदार है, जिससे आपकी पार्टी में चार चांद लग जाएंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 09, 2024, 02:41 PM IST

AKAI HA-TS50

Story Highlights

  • Amazon हर रेंज के स्पीकर पर शानदार ऑफर दे रहा है।
  • इनमें पार्टी स्पीकर शामिल हैं।
  • इन स्पीकर को सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Amazon Offers on Party Speakers: अमेजन इस वक्त हर रेंज के वायरलेस स्पीकर पर शानदार ऑफर दे रहा है। इनमें पार्टी स्पीकर भी शामिल हैं, जो माइक के साथ आते हैं। इन स्पीकर को सस्ते में खरीदने का मौका है। हम आपको यहां 3500 से कम के कुछ पार्टी स्पीकर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। चलिए स्पीकर के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

TRONICA Banjo-III

इस टावर स्पीकर की कीमत 3,049 रुपये है। इस पर 148 रुपये की EMI और 150 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्पीकर में RGB लाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें 55W के ड्राइवर और लकड़ी का कैबिनेट मिलता है। इसके अलावा, स्पीकर में माइक के साथ 5.25 इंच का वूफर दिया गया है, जो एक्सट्रा बास सपोर्ट करता है।

Blaupunkt Atomik PS30 Pro

Blaupunkt का यह स्पीकर अमेजन इंडिया पर 3,199 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इस पर 155 रुपये की EMI और 150 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्पीकर जबरदस्त साउंड के लिए 30W के ड्राइवर दिए गए हैं। इसमें RGB लाइट के साथ डुअल पैसिव रेडिएटर मिलते हैं। इसके अलावा, स्पीकर में Karaoke के लिए माइक दिया गया है। इसमें इनडोर व आउटडोर भी मिलता है। इसकी बैटरी 3000mAh की है। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज में 18 घंटे तक चलती है और इसको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।

AKAI HA-TS50

यह टावर स्पीकर है। इसकी बॉडी में लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो स्पीकर में LED डिस्प्ले के साथ-साथ सबवूफर, इको साउंड, FM Radio और होम थिएटर का सपोर्ट दिया गया है। इतना ही नहीं स्पीकर में Karaoke के लिए माइक कनेक्ट करने की सुविधा भी मिलती है। इसे अमेजन से 3,790 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Krisons Disco Double

शानदार साउंड के लिए इस 6000 वॉट वाले स्पीकर में 6 इंच के डुअल वूफर दिए गए हैं। इसमें दमदार बास के साथ फ्लैश लाइट्स मिलती हैं, जो सॉन्ग की बीट के हिसाब से चलती है। इस स्पीकर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। इसके साथ ही स्पीकर में दमदार बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में 4 घंटे तक चलने में सक्षम है। इसकी कीमत 3,899 रुपये है। इस पर 189 रुपये की EMI मिल रही है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language