
Amazon पर 10 हजार से कम कीमत वाले स्मार्टफोन की भरमार है। यदि आप इस रेंज में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको इस खबर में कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इन फोन में आपको 50MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले और मिड रेंज का प्रोसेसर दिया गया है। यही नहीं इन मोबाइल फोन में आपको पावरफुल बैटरी भी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में कई दिन तक चलेगी। आइए खबर में जानते हैं इन स्मार्टफोन की कीमत और मिलने वाले ऑफर के बारे में…
नोकिया सी 32 की कीमत 8,999 रुपये है। स्मार्टफोन पर 436 रुपये की EMI और 8 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इस मोबाइल में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ ही, हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में 3 दिन तक चलती है।
अमेजन पर itel P55 5G फोन 9,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इस स्मार्टफोन 436 रुपये की ईएमआई और 8,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस मोबाइल में 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिलती है।
लावा ब्लेज 5जी मेड इन इंडिया फोन है। इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इस मोबाइल को अमेजन इंडिया से 485 रुपये की ईएमआई और 9,450 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है। फीचर पर नजर डालें, तो हैंडसेट में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर है। फोन 6.5 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले से लैस है। साथ ही, मोबाइल में 50MP का एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
Author Name | Ajay Verma
Select Language