Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 05, 2023, 02:34 PM (IST)
Amazon Offers on Laptops: भारतीय बाजार में बजट स्मार्टफोन्स की तरह बजट लैपटॉप की भी डिमांड है। इस मांग को ध्यान में रखकर कंपनियों ने कई लैपटॉप को बाजार में उतारा है, जिनमें एचडी स्क्रीन से लेकर मिड रेंज का प्रोसेसर तक दिया गया है। अगर आप अपने लिए नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल में चुनिंदा लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस वक्त Amazon पर लिस्ट हैं। इन्हें आप 24 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 का हुआ ऐलान, जानें तारीख, बैंक ऑफर और छूट
एचपी क्रोमबुक 15ए का प्राइस 22,990 रुपये है। Citibank इस लैपटॉप पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। लैपटॉप पर 14,550 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 1,115 रुपये की ईएमआई मिल रही है। अब फीचर पर आएं, तो इसमें Intel Celeron N4500 चिपसेट, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। लैपटॉप की स्क्रीन का साइज 15.6 इंच है और यह कलर गेमट 45 प्रतिशत व 250 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसके अलावा, लैपटॉप में डुअल स्पीकर, जेट ब्लैक कीबोर्ड और 47 Whr की बैटरी मिलती है, जो फास्ट चार्ज सुविधा से लैस है। और पढें: Vivo Y400 Pro 5G को केवल 1,344 महीना देकर लाएं घर, यहां से खरीदने पर होगा बहुत फायदा
एचपी के इस लैपटॉप में 14 इंच का डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1366 x 768 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन 250 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसके अलावा, लैपटॉप में Athlon P-3045B प्रोसेसर, 8GB रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलती है। यह लैपटॉप Windows 11 होम पर काम करता है। आप एचपी 247 जी8 लैपटॉप को अमेजन से 23,390 रुपये में खरीद सकते हैं। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, लैपटॉप पर 1,134 रुपये की ईएमआई और 14,550 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
यह लेनोवो लैपटॉप अमेजन पर 24,990 रुपये में बिक रहा है। लैपटॉप पर 14,550 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 1,212 EMI दी जा रही है। साथ ही, लैपटॉप पर OneCard के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 500 रुपये की छूट दी जा रही है। इस लैपटॉप में 14 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 220 निट्स है। पावर के लिए लैपटॉप में Intel Celeron N4020 प्रोसेसर और 42Wh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 7 घंटे तक चलती है। इसके अलावा, लैपटॉप में 720p एचडी वेबकैम और USB-A, USB-C 3.2 और कार्ड रीडर जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं।