16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Offers: तगड़े डिस्काउंट पर मिल रहे शानदार लैपटॉप, सस्ते में मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स

Amazon Offers: अमेजन की लैपटॉप सेल में ASUS और HP जैसी दिग्गज कंपनियों के लैपटॉप पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं, जिनका लाभ लेकर लैपटॉप को कम दाम में घर लाया जा सकता है। आइन नीचे जानते हैं सेल में मिलने वाली टॉप डील की डिटेल।

Published By: Ajay Verma

Published: May 23, 2024, 11:09 AM IST

ASUS Vivobook 16X

Story Highlights

  • Amazon पर लैपटॉप सेल चल रही है
  • इसमें लैपटॉप पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं
  • इस समय लैपटॉप को कम दाम में खरीदने का मौका है

Amazon Offers: अमेजन पर लैपटॉप डेज सेल जारी है, जिसकी शुरुआत 22 मई से हुई थी। इसमें ASUS और HP जैसे प्रीमियम ब्रांड के लैपटॉप पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन पर किफायती ईएमआई और तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। ऐसे में अगर आप अपने लिए नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको यहां सेल में मिल रहे चुनिंदा लैपटॉप के बारे में बताएंगे, जो आपको पसंद आ सकते हैं। इन लैपटॉप में आपको बड़ी स्क्रीन सहित पावरफुल प्रोसेसर और तगड़ी बैटरी मिलेगी।

Amazon Offers Discount on Laptops

ASUS Vivobook 16X

आसुस वीवोबुक 16एक्स में फास्ट प्रोसेसिंग के लिए AMD Ryzen 5 5600H प्रोसेसर, 8GB DDR4 रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 16 इंच का डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz, पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इसमें AMD Radeon Vega 7 ग्राफिक कार्ड दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में बिल्ट-इन माइक्रोफोन, ऑडियो जैक के साथ-साथ बैकलिट कीबोर्ड, वीजीए कैमरा, USB 2.0 Type-A और USB 3.2 Gen 1 Type-C पोर्ट दिया है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 8 घंटे का बैकअप देती है। इसकी कीमत 45,990 रुपये है। IDFC बैंक की ओर से 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस पर 2,230 रुपये की ईएमआई और 12,350 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

HONOR MagicBook X16

हॉनर का यह लेटेस्ट लैपटॉप है। इसमें 16 इंच का फुल एचडी प्लस एंटी-ग्लेयर स्क्रीन दी गई है, जिसे TÜV Rheinland Low Blue Light का सर्टिफिकेशन मिला है। इस लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए 720P HD वेबकैम दिया गया है। फास्ट स्पीड के लिए लैपटॉप में 12th Gen Intel Core i5-12450H प्रोसेसर, Intel UHD ग्राफिक्स, 16GB LPDDR4x RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ के साथ Type C पोर्ट दिया गया है। वहीं, यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। मैजिकबुक एक्स 16 की कीमत 46,990 रुपये है। IDFC की तरफ से 2000 रुपये का डिस्काउंट और 2,278 रुपये की ईएमआई मिल रही है।

HP Victus Gaming Laptop

एचपी विक्टस विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें 8-कोर 13th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर, NVIDIA GeForce RTX 2050 जीपीयू, 16GB रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें Call of Duty और GTA V जैसे हैवी गेम्स को बिना हैंग की समस्या के खेला जा सकता है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 8 से 9 घंटे तक चलती है। लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, 1 USB Type-C, 2 USB Type-A और 1 HDMI 2.1 पोर्ट दिया गया है। इस लैपटॉप की कीमत 66,990 रुपये है। IDFC की ओर से 3500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 12,350 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language