
Amazon पर iQOO Quest Days Sale आज यानी 12 सितंबर से शुरू हो गई है, जो 15 सितंबर तक चलेगी। इस शानदार सेल में आइक्यू के सिलेक्टेटेड स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, 5G मोबाइल फोन्स पर किफायती ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आपके पास सुनहरा मौका है। हम आपको आइक्यू की सेल में मिलने वाले डिवाइस की कीमत और उन पर मिलने वाली डील के बारे में यहां डिटेल में बताने जा रहे हैं।
आइक्यू निओ 7 5जी का 8GB वेरिएंट 27,999 रुपये और 12GB मॉडल 31,999 रुपये में बिक्री के लिए अवेलेबल है। HDFC और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1500 रुपये का छूट दे रहे हैं। फोन पर 1,357 रुपये की ईएमआई और 24,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह डिवाइस 6.78 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। हैंडसेट में MediaTek Dimensity 8200 5G चिपसेट और OIS सपोर्ट करने वाला 64MP का कैमरा मिलता है। वहीं, निओ 7 5000mAh बैटरी से लैस है, जो 120W फास्ट चार्जिंग से लैस है।
शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर iQOO Neo 7 Pro 5G उपलब्ध है। इसका स्टार्टिंग प्राइस 34,999 रुपये है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही, मोबाइल पर 1,697 रुपये की EMI और 24,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। आपको मोबाइल में क्वालकॉम का Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का कैमरा, स्मार्ट कूलिंग सिस्टम और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलेगा।
यह आइक्यू का प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसकी शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है। स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 2K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही, स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली दमदार बैटरी मिलती है, जो सिर्फ 25 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। फोटोग्राफी के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला 50MP का कैमरा मिलता है। इस मोबाइल फोन पर ICICI बैंक की ओर से 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, मोबाइल को 2,666 रुपये प्रति माह की EMI और 24,900 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है।
Author Name | Ajay Verma
Select Language