Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 11, 2023, 12:56 PM (IST)
Amazon Great Republic Day Sale 2023 की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस साल अमेजन ग्रेड रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत 17 जनवरी से हो रही है, जो कि 20 जनवरी 2023 तक लाइव रहेगी। हमेशा की तरह इस साल भी Prime Subscribers को इस सेल का एक्सेस एक दिन पहले यानी 16 जनवरी से ही उपलब्ध हो जाएगा। नॉन-प्राइम यूजर्स इस सेल का लाभ 17 जनवरी से उठा सकेंगे। सेल शुरू होने से पहले कुछ शानदार डील्स व डिस्काउंट ऑफर की जानकारी रिवील कर दी गई है। और पढें: 200MP कैमरे वाले Samsung Galaxy S23 Ultra 5G को आधी कीमत में खरीदने का सुनहरा मौका, Amazon सेल का कमाल
ई-कॉमर्स जाइंट Amazon ने Great Republic Day Sale के लिए State Bank of India के साथ पार्टनर्शिप की है। इस लिहाज से SBI कार्डधारकों को इस सेल में 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। ऐसे में अगर आप SBI ग्राहक हैं, तो आप इस सेल में कई शानदार डील अपने नाम कर सकते हैं। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale का आज आखिरी दिन, 8000 तक सस्ते हुए Oneplus फोन
सेल के दौरान आपको Oppo, Xiaomi, OnePlus, Samsung, Apple, Vivo आदि ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स पर शानदार डील्स व डिस्काउंट मिलेंगे। इसके अलावा, मोबाइल एक्ससरीज पर डील्स 39 रुपये से शुरू होंगी। प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट के अलावा सेल में आपको एक्सचेंज ऑफर व ईएमआई डील भी मिलेगी। अमेजन ने यह भी खुलासा किया है कि अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में ब्लॉकबस्टर डील्स, मॉनस्टर डील, मैसिव सेविंग डील मिलेंगी।
फिलहाल अमेजन ने अभी सेल में मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर्स से पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि, पांच दिन चलने वाली इस सेल को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जिससे साफ होता है कि सेल में इलेक्ट्रॉनिक पर 70 प्रतिशत तक की छूट मिलने वाली है। इसके अलावा, टीवी व होम अप्लाइंसेस पर 65 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इसमें फ्रीज व वॉशिंग मशीन पर 50 प्रतिशत और टीवी पर 60 प्रतिशत तक की छूट शामिल है। किंडल व एक्लेसा जैसे प्रोडक्ट्स पर सेल में 45 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।