comscore

Amazon Diwali Special Sale 2025: जानें बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट की पूरी जानकारी

इस दिवाली Amazon पर खास सेल शुरू हो गई है, Amazon Great Indian Festival Diwali Special 2025 में लाखों प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं। इस सेल में आप अपने पसंदीदा मोबाइल, ग्रॉसरी और इलेक्ट्रॉनिक्स पर कितना बचत कर सकते हैं? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 06, 2025, 08:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon की फेमस Great Indian Festival Sale का Diwali Special Edition सोमवार से लाइव हो गया है। यह सेल पहले शुरू हुई Great Indian Festival Sale 2025 के कुछ हफ्तों बाद आई है, जो 23 सितंबर से चल रही थी। इस बार Amazon ने दिवाली के मौके पर एक विशेष सेल पेश की है, जिसमें लाखों प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक कार्ड ऑफर्स का भी लाभ उठाया जा सकता है। सेल 6 अक्टूबर की मध्यरात्रि से शुरू होकर 12 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक चलेगी।

कौन-कौन से बैंक कार्ड यूजर्स इस सेल का फायदा उठा सकते हैं?

इस बार की सेल में Axis Bank, Bobcard, IDFC First Bank, और RBL Bank के कार्ड यूजर्स को खास ऑफर मिल रहे हैं। इन बैंक कार्ड्स के जरिए यूजर्स 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। यह डिस्काउंट बेस और बोनस ऑफर दोनों के साथ 10 बार तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑफर उन ऑर्डर्स पर लागू है जिनकी न्यूनतम कीमत ₹75,000 या उससे अधिक हो लेकिन कुछ प्रोडक्ट, एक्सचेंज डिस्काउंट और रिफंड प्रोडक्ट्स इससे बाहर हैं।

बोनस डिस्काउंट और शर्तें

बोनस डिस्काउंट के चार स्तर हैं, जैसे ₹24,999 या उससे अधिक के ऑर्डर पर ₹500, ₹39,999 या उससे अधिक पर ₹500, ₹59,999 या उससे अधिक पर ₹1,000 और ₹99,999 या उससे अधिक पर ₹3,000 तक का बोनस डिस्काउंट मिलता है। Axis Bank के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बेस ऑफर के तहत 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है, जिसकी अधिकतम सीमा ₹1,500 प्रति ट्रांजैक्शन है और इसे 10 बार इस्तेमाल किया जा सकता है। बोनस डिस्काउंट के जरिए ग्राहक अतिरिक्त ₹50,000 तक का लाभ उठा सकते हैं। कुल मिलाकर ग्राहक इस सेल में ₹65,000 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

कैटेगरी और अधिक जानकारी

यह डिस्काउंट सभी कैटेगरीज पर लागू है, जिनमें मोबाइल, ग्रॉसरी, पेट्स, फार्मेसी और डेली एसेन्सियल्स शामिल हैं। मोबाइल ऑर्डर्स पर बिना EMI ट्रांजैक्शन पर अधिकतम ₹750 और EMI ऑर्डर्स पर ₹1,000 का डिस्काउंट मिलेगा। बाकी सभी कैटेगरीज पर बिना-EMI ऑर्डर पर ₹1,250 और EMI ऑर्डर पर ₹1,500 का लाभ मिलेगा। यह ऑफर प्रति कार्ड 10 बार तक इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे दिवाली की खरीदारी पर ग्राहकों को भारी बचत का मौका मिलेगा।