Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 27, 2023, 11:35 AM (IST)
दिग्गज ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon India ने गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखकर Great Freedom Festival सेल आयोजित करने की घोषणा की है। साथ ही, सेल डेट भी अनाउंस की है। इस फ्रीडम सेल में स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिए जाएंगे। इसके अलावा, सेल में स्मार्ट टीवी के साथ-साथ स्मार्टवॉच और टैबलेट जैसे प्रोडक्ट्स पर भी जबरदस्त डील मिलेंगी। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने प्राइम मेंबर्स के लिए प्राइम डे सेल 2023 आयोजित की थी। और पढें: Diwali 2025: प्रीमियम लैपटॉप पर मिल रही बंपर Deal, 50000 से कम में लाएं आज घर
अमेजन इंडिया के मुताबिक, Amazon Great Freedom Festival सेल 4 अगस्त से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेगी। और पढें: Diwali 2025: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे iPhone 15 समेत ये फ्लैगशिप फोन, कम दाम में खरीदने का सही मौका
और पढें: 512GB स्टोरेज और 50MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo X200 FE पर धमाकेदार Deal, यहां मिल रहा 6000 का Discount
सबसे पहले अमेजन की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में मिलने वाले बैंक ऑफर की बात करें, तो ग्राहकों को SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा, ग्राहकों को 5 हजार रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा।
बेस्ट सेलिंग-कॉम्बो पर भी 40 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। साथ ही, सेल में उपलब्ध लगभग सभी प्रोडक्ट पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 35 हजार तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने अभी तक स्मार्टफोन पर मिलने वाली डील या ऑफर की जानकारी नहीं दी है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इन डिवाइस पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। ग्राहकों को सेल में ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।
अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में बजट व मिड रेंज के स्मार्ट टीवी पर 60 प्रतिशत तक की छूट ऑफर की जाएगी, जबकि प्रीमियम रेंज के स्मार्ट टीवी की खरीदारी करने पर 55 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, टैबलेट, स्पीकर, हेडफोन और कंप्यूटर एक्सेसरीज भी बंपर छूट के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।
ग्राहक अमेजन की सेल के दौरान लैपटॉप को 40 प्रतिशत और स्मार्टवॉच को 80 प्रतिशत की छूट पर खरीद पाएंगे। इसके अलावा, स्टोरेज डिवाइस को 70 प्रतिशत के डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिलेगा।
अमेजन की प्राइम डेज सेल 2023 15 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई तक चली थी। इस दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिला। इसके अलावा, सेल में स्मार्ट टीवी के साथ-साथ वॉशिंग मशीन और फ्रिज जैसे प्रोडक्ट्स पर धांसू डील दी गई। साथ ही, एक्सचेंज और किफायती EMI भी ऑफर की गई।