comscore

64MP कैमरा वाले Realme के सस्ते स्मार्टफोन, Amazon दे रहा 1000 से कम में घर लाने का मौका

64MP कैमरा वाले रियलमी के सस्ते स्मार्टफोन को इस समय 1000 रुपये से भी कम में घर लाने का मौका मिल रहा है। अमेजन इन फोन्स पर ऑफर्स दे रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 03, 2023, 11:38 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • 64MP कैमरा वाले रियलमी के सस्ते फोन्स में 5000mAh की बैटरी मिलती है।
  • इन फोन्स को अभी अमेजन से 1000 रुपये से कम की मासिक किस्त पर खरीद सकते हैं।
  • अमेजन पर 8 अक्टूबर से एक बड़ी सेल शुरू होने वाली है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon Great Indian Festival Sale 2023 जल्द शुरू होने वाली है। इसमें स्मार्टफोन समेत कई आइटम्स पर डिस्काउंट मिलेगा। सेल से पहले ही कंपनी ने कई ऑफर्स लाइव कर दिए हैं। अमेजन चुनिंदा बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट दे रहा है। सेल से पहले भी कई फोन्स को छूट और बहुत कम मासिक किस्त पर खरीदने का मौका मिल रहा है। 64MP कैमरा वाले रियलमी के सस्ते स्मार्टफोन को 1000 रुपये से कम की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है। लिस्ट में Realme Narzo सीरीज का फोन भी शामिल है। आइये, ऑफर्स और फोन्स के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा

Amazon से सस्ते में घर लाएं 64MP कैमरा वाले फोन

Realme C55

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 64MP का मेन कैमरा दिया गया है। फोन में 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन Mediatek Helio G88 प्रोसेसर से लैस है। रियलमी के इस फोन में 8GB तक RAM के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। अमेजन से इसे 485 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

Realme Narzo N55

यह स्मार्टफोन 64MP AI मेन कैमरे के साथ आता है। इसमें 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट और 680 nits ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है।

फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इस पर 2000 रुपये तक का कूपन डिस्काउंट है। फोन को 533 रुपये की मासिक किस्त पर खरीद सकते हैं।

Realme Narzo 60 5G

Realme का यह फोन 64MP मेन कैमरे से लैस है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8GB तक RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गाय है। इस फोन में 33W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन MediaTek Dimensity 6020 5G प्रोसेसर से लैस है। फोन की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। इसे अमेजन से 873 रुपये की मासिक किस्त (EMI) पर खरीदा जा सकता है।