Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 03, 2023, 06:18 PM (IST)
200MP Camera Smartphones on Amazon: 108MP कैमरे की तरह 200MP कैमरे वाले स्मार्टफोन की मांग मार्केट में बढ़ रही है। अगर आपका फोन पुराना हो गया है और आप अपने लिए नया खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपको यहां 200MP कैमरे वाले मोबाइल फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप कम दाम में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकते हैं। इन डिवाइस पर आपको बैंक डिस्काउंट और ईएमआई जैसी डील मिलेंगी। इन स्मार्टफोन्स में कैमरे के अलावा आपको दमदार बैटरी से लेकर पावरफुल प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले तक मिलेगा। आइए खबर में 200MP कैमरे वाले फोन और उन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में जानते हैं… और पढें: Sony Bravia 4K TV's पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, Amazon दे रहा ढेर सारे ऑफर्स
रियलमी 11 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें Dimensity 7050 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज तक दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन की कीमत 26,899 रुपये से शुरू होती है। इस पर 1,304 रुपये की ईएमआई और 25,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। डिवाइस पर ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। और पढें: 7000mAh बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ Realme Narzo 90 5G भारत में लॉन्च, कीमत 16999 से शुरू, तस्वीरों में देखें First Look और Top Features
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस स्मार्टफोन 200MP कैमरे से लैस है। इसमें सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इस मोबाइल में 5000mAh की बैटरी और Mediatek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन की कीमत 31,898 रुपये है। डिवाइस को 1,546 रुपये की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इस पर कैशबैक और 25,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
ऑनर 90 लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस मोबाइल में 200MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2664×1200 पिक्सल है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 39,999 रुपये है। इस डिवाइस पर 1,939 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है। साथ ही, फोन पर 37,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 2,200 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा, जो अमेजन पे बैलेंस में ऐड हो जाएगा।