comscore

Mini Countryman का प्रीमियम एडिशन भारत में लॉन्च, 7 सेकेंड में पकड़ती है 100 की रफ्तार

Mini Countryman Shadow Edition ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इस एडिशन को ब्लैक थीम दी गई है। यह एसयूवी 7 सेकेंड में 100 की रफ्तार पकड़ती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 10, 2023, 06:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Mini Countryman का शैडो एडिशन लॉन्च हो गया है।
  • मिनी कंट्रीमैन शैडो एडिशन को ब्लैक थीम दी गई है।
  • यह एसयूवी केवल 7 सेकेंड में 100 की रफ्तार पकड़ती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

MINI ने कंट्रीमैन कूपर एस जेसीडब्ल्यू से प्रेरित शैडो एडिशन हैचबैक कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्पेशल एडिशन के केवल 24 यूनिट को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें ग्राहकों को ब्लैक कलर थीम के साथ-साथ प्रीमियम इंटीरियर और लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। इसकी कीमत 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी गई है। इसका प्रोडक्शन BMW की चेन्नई स्थित फैक्टरी में किया जाएगा। news और पढें: iPhone 17 के बाद Apple अब इस साल ये 5 सुपर प्रोडक्ट्स और कर सकता है लॉन्च, आखिरी वाला गैजेट होगा सबसे खास

प्रीमियम एडिशन में मिलेंगे ये फीचर्स

मिनी कंट्रीमैन शैडो एडिशन को ब्लैक थीम दी गई है। इसकी रूफ और मिरर सिल्वर कलर के हैं, जिसे मेल्टिंग सिल्वर नाम दिया गया है। इस स्पेशल एडिशन में पडल लैंप, एम्बिएंट लाइटिंग और 8.8 इंच का बड़ा टचस्क्रीन कंसोल दिया गया है। इसके अलावा, नई एसयूवी में हरमन कार्डन का साउंड सिस्टम, सनरूफ और वायरलैस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। news और पढें: iQOO 15 Mini के प्रमुख फीचर्स हुए ऑनलाइन लीक, इस साल मारेगा ग्लोबल बाजार में एंट्री

इस एसयूवी की ड्राइवर सीटर में मेमोरी फंक्शन मिलता है, जो ड्राइवर की एडजस्टमेंट का ध्यान रखती है। इसमें ऑटोमेटिक टेलगेट फंक्शन दिया गया है। साथ ही, नई एसयूवी में 450 लीटर का बूटस्पेस मिलता है, जिसे रियर सीट्स को फोल्ड करके 1390 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

अन्य स्पेसिफिकेशन

मिनी कंट्रीमैन शैडो एडिशन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नेविगेशन का सपोर्ट दिया गया है।

इंजन डिटेल

Mini Shadow edition में 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 178hp पावर और 280Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 7-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। यह एसयूवी केवल 7 सेकेंड में 100 की रफ्तार पकड़ती है। इसकी टॉप-स्पीड 225kph है।

मिनी कूपर इलेक्ट्रिक से उठा पर्दा

पिछले महीने लॉन्च हुई मिनी कूपर इलेक्ट्रिक की बात करें, तो इसका एक्स-शोरूम प्राइस 53,50,000 रुपये है। यह 4 सीटर कार है। इसको रेट्रो लुक दिया गया है। इसमें गोल आकार का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसका साइज 9.4 इंच है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसमें दमदार मोटर दी गई है, जिससे 402 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसको जीरो से 100 की रफ्तार पकड़ने में केवल 6 सेकेंड का समय लगता है।