
MINI ने कंट्रीमैन कूपर एस जेसीडब्ल्यू से प्रेरित शैडो एडिशन हैचबैक कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्पेशल एडिशन के केवल 24 यूनिट को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें ग्राहकों को ब्लैक कलर थीम के साथ-साथ प्रीमियम इंटीरियर और लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। इसकी कीमत 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी गई है। इसका प्रोडक्शन BMW की चेन्नई स्थित फैक्टरी में किया जाएगा।
मिनी कंट्रीमैन शैडो एडिशन को ब्लैक थीम दी गई है। इसकी रूफ और मिरर सिल्वर कलर के हैं, जिसे मेल्टिंग सिल्वर नाम दिया गया है। इस स्पेशल एडिशन में पडल लैंप, एम्बिएंट लाइटिंग और 8.8 इंच का बड़ा टचस्क्रीन कंसोल दिया गया है। इसके अलावा, नई एसयूवी में हरमन कार्डन का साउंड सिस्टम, सनरूफ और वायरलैस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
इस एसयूवी की ड्राइवर सीटर में मेमोरी फंक्शन मिलता है, जो ड्राइवर की एडजस्टमेंट का ध्यान रखती है। इसमें ऑटोमेटिक टेलगेट फंक्शन दिया गया है। साथ ही, नई एसयूवी में 450 लीटर का बूटस्पेस मिलता है, जिसे रियर सीट्स को फोल्ड करके 1390 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
मिनी कंट्रीमैन शैडो एडिशन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नेविगेशन का सपोर्ट दिया गया है।
Mini Shadow edition में 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 178hp पावर और 280Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 7-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। यह एसयूवी केवल 7 सेकेंड में 100 की रफ्तार पकड़ती है। इसकी टॉप-स्पीड 225kph है।
पिछले महीने लॉन्च हुई मिनी कूपर इलेक्ट्रिक की बात करें, तो इसका एक्स-शोरूम प्राइस 53,50,000 रुपये है। यह 4 सीटर कार है। इसको रेट्रो लुक दिया गया है। इसमें गोल आकार का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसका साइज 9.4 इंच है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसमें दमदार मोटर दी गई है, जिससे 402 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसको जीरो से 100 की रफ्तार पकड़ने में केवल 6 सेकेंड का समय लगता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language