
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Maserati Grecale भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। इसके बाद कंपनी भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक SUV Grecale Folgore भी पेश करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल के अंत तक Maserati Grecale की बुकिंग शुरू हो जाएगी। Grecale को पहली बार मार्च, 2022 में पेश किया गया था। अब यह भारत में अपने कदम जमाने के लिए तैयार है। विदेशों में इसे तीन ट्रिम्स जीटी, मोडेना और ट्रोफियो में पेश किया गया है। यह 2024 की शुरुआत में भारत में लॉन्च होने वाली है।
SUV का फुल इलेक्ट्रिक वर्जन भी आने वाला है, जिसका नाम ग्रेकेल फोल्गोर है। इसे अगले साल 2024 के अंत तक भारतीय बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। आइये, इनके बारे में डिटेल जानते हैं।
इस SUV को ग्रेकेल ब्रांड के कुछ सिग्नेचर डिजाइन के साथ लाया जाएगा। इसमें ग्रिल और सी-पिलर पर ट्राइडेंट ब्रांडिंग देखने को मिलेगी। इसका आकार लेवांटे के बराबर है। पीछे की तरफ इसमें बूमरैंग आकार के टेललैंप्स दिए गए हैं।
इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 12.3 इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए 8.8 इंच का टचपैड मिलता है। इसके अलावा, इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेंट्रल एसी वेंट के बीच एक डिजिटल घड़ी भी दी गई है। इंटीरियर में कई कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिलते हैं।
इंटीरियर और लुक के अलावा इस कार का इंजन भी काफी दमदार है। ग्रेकेल को ग्लोबली 2.0 लीटर वाले इनलाइन चार इंजन (जीटी और मोडेना ट्रिम्स) या 3.0 लीटर वी6 (ट्रोफियो) के साथ पेश किया जाता है। इनलाइन फोर मिल जीटी में 297 bhp और मोडेना में 327 bhp की पावर बनाता है। दोनों ट्रिम्स में 450 Nm का अधिकतम टॉर्क मिलता है। Trofeo के साथ यह कार 285 kmph की टॉप स्पीड ऑफर करती है।
ऑल-इलेक्ट्रिक ग्रेकेल फोल्गोर की बात करें तो यह एक डुअल-मोटर के साथ आती है, जो 545nhp की पावर और 850Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 220 किमी प्रति घंटे है। इतना ही नहीं, इस SUV में 105 kWh की बैटरी दी गई है। इस एक बार फुल चार्ज करने पर कार 500 किमी से अधिक की WLTP रेंज देती है। डीसी रैपिड चार्जिंग सेटअप के साथ फोल्गोर 30 मिनट से कम समय में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language