comscore

YouTube ने कराई क्रिएटर की मौज, अब QR codes से शेयर कर सकेंगे अपना चैनल

YouTube पर नया Channel QR code फीचर आ गया है। इस फीचर के जरिए अब क्रिएटर्स अपने चैनल को क्यूआर कोड के जरिए शेयर कर सकेंगे। जानें कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल।

Published By: Manisha | Published: Aug 29, 2024, 01:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

YouTube ने अपने क्रिएटर्स यूजर्स के लिए नया QR Code फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूट्यूब क्रिएटर आसानी से लोगों को अपने यूट्यूब चैनल शेयर कर सकेंगे। यह फीचर यूट्यूब ने सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। अगर आप भी कोई यूट्यूब चैनल चलाते हैं, तो आप भी इस क्यूआर कोड फीचर को एक्सेस कर सकते हैं। इसको इस्तेमाल करना काफी आसान है। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Instagram के बाद अब YouTube ला रहा है ऑटो लिप-सिंक फीचर, डब वीडियो अब होंगे और भी नेचुरल

YouTube ने ऑफिशियली Channel QR codes फीचर सभी क्रिएटर कम्युनिटी के लिए रोलआउट कर दिया है। अब आपको अपना चैनल सब्सक्राइब करने के लिए लोगों को चैनल का नाम बताने या फिर खुद से उनके फोन में यूट्यूब ओपन करके चैनल सर्च करने की जरूरत नहीं है। अब आप बस क्यूआर कोड फीचर के जरिए एक क्लिक में अपने चैनल को सभी लोगों के साथ शेयर कर सकेंगे। यूट्यूब का उद्देश्य यह है कि आप आसानी से अपने दोस्तों, परिवारवालों व फॉलोवर्स के साथ चैनल को शेयर कर सकें। news और पढें: YouTube क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, टर्मिनेट हुए चैनल्स को मिलेगा नया मौका!

Channel QR codes फीचर को आसानी से आप अपने चैनल के होम पेज से एक्सेस कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए आप अपने यूट्यूब चैनल को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, मैसेजिंग ऐप आदि पर शेयर कर सकते हैं। जब भी कोई क्यूआर कोड अपने स्मार्टफोन में स्कैन करेगा, उनके सामने अपने-आप आपका यूट्यूब चैनल ओपन हो जाएगा। news और पढें: MrBeast की चेतावनी, AI Video से Youtube क्रिएटर्स को सबसे ज्यादा खतरा

YouTube channel QR code को कैसे करें एक्सेस?

1. YouTube channel QR code फीचर को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में यूट्यूब ऐप ओपन करें।

2. इसके बाद स्क्रीन के बॉटम में दिख रहे “You” टैब पर क्लिक करें।

3. यहां आपको प्रोफाइल में “Share Channel” बटन दिखेगा।

4. इस पर जाते ही आपको नया “QR code ऑप्शन मिलेगा। यहां से आप अपने चैनल का क्यूआर कोड दूसरे प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकेंगे।