
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 22, 2025, 03:28 PM (IST)
YouTube ने अपने यूजर्स के लिए Artificial Intelligence (AI) से लैस Likeness Detection टूल रिलीज किया है। इस टूल के जरिए यूजर यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर मौजूद अपने डीपफेक वीडियो को डिटेक्ट कर सकेंगे बल्कि यहां उन्हें उस वीडियो को रिमूव करने का भी ऑप्शन मिलेगा। डिजिटल दौर में डीपफेक के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूट्यूब ने अपने यूजर्स के लिए यह खास एआई टूल रिलीज किया है। अगर आप कॉन्टेंट क्रिएटर हैं, तो टूल आपके काफी काम आने वाला है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Instagram के बाद अब YouTube ला रहा है ऑटो लिप-सिंक फीचर, डब वीडियो अब होंगे और भी नेचुरल
Creator Insider यूट्यूब चैनल के जरिए नए Likeness Detection टूल का ऐलान किया गया है। अभी इस टूल को YouTube Partner Programme के तहत कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए रिलीज किया गया है। हालांकि, आने वाले समय में इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सकेगा। इस टूल को एक्सेस करने के लिए आपको वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा, जो कि थोड़ा लंबा है। और पढें: YouTube क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, टर्मिनेट हुए चैनल्स को मिलेगा नया मौका!
और पढें: MrBeast की चेतावनी, AI Video से Youtube क्रिएटर्स को सबसे ज्यादा खतरा
Likeness Detection टूल को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले खुद को प्लेटफॉर्म पर वेरिफाई करना होगा। इसके लिए आपको डेटा प्रोसेसिंग के लिए अपना कंसेंट देना होगा। इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपको अपनी सरकारी आईडी अपलोड करनी होगी। इसके साथ ही एक वीडियो सेल्फी वीडियो भी अपलोड करना होगा।
यह सभी डेटा गूगल सर्वर पर स्टोर होगा। जैसे ही क्रिएटर की आईडी वेरिफाई हो जाएगी, वैसे ही वह इस एआई टूल को एक्सेस कर सकेंगे। आपको यूट्यूब स्टूडियो में एक लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें एआई सिस्टम प्लेटफॉर्म को स्कैन करेगा और उन वीडियो को डिटेक्ट करेगा, जिसमें आपके चेहरे व ऑडियो का इस्तेमाल किया गया है। आपके पास उस वीडियो को रिमूव व कॉपीराइट लगाने का ऑप्शन होगा। अगर आपको लगता है कि आप चेहरे का फिर ऑडियो का किसी ने डीपफेक वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर किया है, तो आप इस नए टूल का इस्तेमाल करके उसे आसानी से ढूंढ सकते हैं।