comscore

YouTube लाया कमाल का फीचर- एक-साथ एक स्क्रीन पर देख सकेंगे 4 वीडियो, जानें कैसे

YouTube ने नया मल्टीव्यू फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर्स को एक समय में एक स्क्रीन पर एक-साथ चार स्पोर्ट्स मैच देखने की सुविधा देगा। जानें कैसे-

Published By: Manisha | Published: Mar 15, 2023, 02:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • YouTube TV के लिए लॉन्च हुआ मल्टीव्यू फीचर
  • अर्ली एक्सेस प्राप्त होने वाले यूजर्स को ही मिलेगा फीचर का एक्सेस
  • 6 अप्रैल से यूट्यूब पर नहीं दिखेंगे ये विज्ञापन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

YouTube अपने व्यूवर्स को घर पर फुल एंटरटेनमेंट का डोज देने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने कंफर्म किया है कि वह जल्द ही एक ऐसा फीचर लेकर आने वाला है, जिसके तहत व्यूवर्स एक समय में एक स्क्रीन पर एक-साथ चार स्पोर्ट्स मैच को इन्जॉय कर सकेंगे। YouTube का यह मल्टीव्यू फीचर YouTube TV पर उपलबध होगा। यह फीचर खासतौर पर उस वक्त यूजर्स के काम आएगा, जब एक ही दिन कई जरूरी मैच खेले जा रहे हों। इस फीचर की मदद से यूजर एक समय में चार जरूरी मैच पर एक-साथ नजर बनाए रख सकेंगे। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Instagram के बाद अब YouTube ला रहा है ऑटो लिप-सिंक फीचर, डब वीडियो अब होंगे और भी नेचुरल

YouTube Blog के जरिए वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने YouTube TV के लिए इस ‘Multiview’ फीचर की जानकारी दी। कंपनी ने 14 मार्च से इस फीचर का अर्ली एक्सेस कई यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। कुछ यूजर्स को “Top Picks for You” सेक्शन में चार वीडियो एक-साथ देखने का ऑप्शन भी नजर आने लगा है। हालांकि, आने वाले कुछ हफ्तों व महीनों के अंदर सभी यूजर्स के लिए इस काम के फीचर को रोलआउट कर दिया जाएगा। news और पढें: YouTube क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, टर्मिनेट हुए चैनल्स को मिलेगा नया मौका!

हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर अभी लिमिटेड है। इसे कंपनी ने अभी केवल स्पोर्ट्स मैच के लिए ही रोलआउट किया है। वहीं, सिर्फ अर्ली एक्सेस प्राप्त करने वाले यूजर्स ही ही यूट्यूब टीवी पर एक-साथ सिंगल स्क्रीन पर 4 मैच देख सकते हैं। news और पढें: MrBeast की चेतावनी, AI Video से Youtube क्रिएटर्स को सबसे ज्यादा खतरा

अर्ली एक्सेस के जरिए यूट्यूब अभी मल्टीव्यू फीचर का फीडबैक यूजर्स से प्राप्त करेगा। पॉजिटिव फीडबैक प्राप्त करने के बाद ही इसे बाकी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएहा।

6 अप्रैल से यूट्यूब पर नहीं दिखेंगे विज्ञापन

कुछ समय पहले ही YouTube ने अपने सपोर्ट पेज के माध्यम से जानकारी दी थी कि वह वीडियो पर दिखने वाले “Overlay ads” को रिमूव करने जा रहे हैं। यह बदलाव 6 अप्रैल से लागू होने जा रहा है। इसका मतलब यह है कि 6 अप्रैल से आपको यूट्यूब वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापन बैनर्स नहीं दिखेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह बदलाव केवल यूट्यूब डेस्कटॉप वर्जन पर ही लागू होगा।

आपको बता दें, “Overlay ads” उन विज्ञापनों को कहा जाता है, जो कि वीडियो पर बैनर की तरह पॉप-अप होते हैं। यह विज्ञापन वीडियो के बॉटम में डिस्प्ले होते हैं। हालांकि, यह विज्ञापन वीडियो में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करते हैं, इन विज्ञापन के साथ भी आप अपनी यूट्यूब वीडियो इन्जॉय कर सकते हैं। इसके विपरित अन्य विज्ञापन आपके वीडियो एक्सपीरियंस को बीच में रोकर प्रोडक्ट्स व सर्विस का प्रचार करती हैं, जोकि आपके वीडियो एक्सपीरियंस में रूकावट पैदा करता है।