Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 07, 2023, 08:47 PM (IST)
YouTube जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इस बदलाव के तहत प्लेटफॉर्म पर दिखने वाले विज्ञापनों को रिमूव किया जाएगा। हालांकि, यह वीडियो शुरू होने से पहले दिखने वाले विज्ञापन नहीं है। दरअसल वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब “Overlay ads” को रिमूव करने वाला है। आइए जानते हैं डिटेल्स। और पढें: YouTube Music और Apple Music की प्लेलिस्ट सीधे ट्रांसफर करें Spotify में आया ये धांसू फीचर, कोई थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं
YouTube ने अपने सपोर्ट पेज के माध्यम से जानकारी दी है कि वह वीडियो पर दिखने वाले “Overlay ads” को रिमूव करने जा रहे हैं। यह बदलाव 6 अप्रैल से लागू होने जा रहा है। इसका मतलब यह है कि 6 अप्रैल से आपको यूट्यूब वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापन बैनर्स नहीं दिखेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह बदलाव केवल यूट्यूब डेस्कटॉप वर्जन पर ही लागून होगा। और पढें: YouTube पर आसानी से मिल जाएंगी पसंदीदा वीडियो, आ रहा काम का फीचर
आपको बता दें, “Overlay ads” उन विज्ञापनों को कहा जाता है, जो कि वीडियो पर बैनर की तरह पॉप-अप होते हैं। यह विज्ञापन वीडियो के बॉटम में डिस्प्ले होते हैं। हालांकि, यह विज्ञापन वीडियो में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करते हैं, इन विज्ञापन के साथ भी आप अपनी यूट्यूब वीडियो इन्जॉय कर सकते हैं। इसके विपरित अन्य विज्ञापन आपके वीडियो एक्सपीरियंस को बीच में रोकर प्रोडक्ट्स व सर्विस का प्रचार करती हैं, जोकि आपके वीडियो एक्सपीरियंस में रूकावट पैदा करता है। और पढें: म्यूजिक लवर्स खुश हो जाओ, YouTube Music's 2025 Recap फीचर हुआ लॉन्च, मिलेंगे ये फायदे
“Overlay ads” में यूं तो आपको क्रॉस का ऑप्शन मिलता है, जिसपर क्लिक करके आप उन विज्ञापनों को यूट्यूब स्क्रीन से हटा सकते हैं। हालांकि, कई बार क्रॉस की जगह विज्ञापन पर क्लिक हो जाता है, जिसके बाद आप सीधें विज्ञापन से लिंक वेबसाइट पर चले जाते हैं। यह थोड़ा व्यूवर्स को परेशान करने वाला होता है। व्यूवर्स की इसी परेशानी को अब यूट्यूब खुद दूर करने वाला है। 6 अप्रैल के आप आपको यूट्यूब डेस्कटॉप वर्जन पर इस तरह के विज्ञापन देखने को नहीं मिलेंगे।
YouTube में जल्द नया फीचर आने वाला है, जो पॉडकास्टर्स के बहुत काम आएगा। इसके जरिए यूट्यूब पर पॉडकास्ट अपलोड करने की सुविधा मिलेगी। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। रिपोर्ट बताती है कि YouTube ने ‘YouTube feature experiments’ के तहत नए फीचर को उतारा है, जो यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर पॉडकास्ट अपलोड करने की सुविधा देगा। इसके अलावा, यूजर्स को वेब और मोबाइल वर्जन पर पॉडकास्ट की परफॉर्मेंस, ऑडियंस नंबर और रेवेन्यू इनसाइट जैसी जानकारी भी मिलेगी।
इसके अलावा, YouTube इन दिनों “1080p Premium” नाम के फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो कि यूजर्स को देखने के लिए शानदार वीडियो क्वालिटी प्रोवाइड करेगा। माना जा रहा है कि यह फीचर केवल Premium सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध हो सकता है।