Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 06, 2023, 10:22 AM (IST)
X (Twitter) के लिए एलन मस्क ने नए फीचर की घोषणा की है। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का यह फीचर कम्युनिटी वीडियोज के लिए जारी किया गया है। X पर वीडियो अपलोड करते समय मैचिंग कैप्शन यानी नोट्स दिखने लगेगा। ट्विटर (X) का यह फीचर भी पहले रोल आउट हुए AI जेनरेटेड इमेज फीचर की तरह ही काम करेगा। यूजर्स को इसके वीडियो अपलोड करते समय उसमें कैप्शन यानी नोट्स दर्ज करने का सजेशन मिलेगा। इसके अलावा X के लिए कई और फीचर्स आने वाले हैं, जिनमें ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, 3 घंटे लंबी वीडियो पोस्टिंग आदि शामिल हैं। और पढें: Starlink ने भारत में सब्सक्रिप्शन प्राइस किया रिवील, कितनी होगी कीमत और ये मिलेंगे फीचर्स
X Community Notes ने अपने हैंडल से इस लेटेस्ट फीचर की घोषणा की है। यह फीचर AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड है जो प्लेटफॉर्म पर पहले से मौजूद मैचिंग वीडियोज के कैप्शन और नोट्स को दिखाएगा। इसके अलावा एडिटेड क्लिप्स में कॉन्टेक्स्ट जोड़ने का भी ऑप्शन मिलेगा। और पढें: Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब Android और iOS पर उपलब्ध, जानिए गेम की कहानी
Not just for images anymore — introducing notes on videos!
और पढें: 50MP कैमरा और 6000mAH बैटरी वाले Vivo X Fold5 5G पर 12000 का Discount, मिल रहा गजब Offer
Notes written on videos will automatically show on other posts containing matching videos. A highly-scalable way of adding context to edited clips, AI-generated videos, and more. Available to all Top Writers 🏅 https://t.co/s92XoA1SZ9 pic.twitter.com/I2JF4NQZ9q
— Community Notes (@CommunityNotes) September 5, 2023
कम्युनिटी पोस्ट के मुताबिक, जैसे ही यूजर X प्लेटफॉर्म पर कोई वीडियो अपलोड करेगा तो उसे मैचिंग वीडियो के कैप्शन का सजेशन मिलेगा। साथ ही, यूजर्स के पार दो ऑप्शन आएंगे, जिनमें उनसे पूछा जाएगा कि यह कैप्शन इस पोस्ट से संबंधित है या नही? यूजर चाहे तो इस वीडियो वाले कैप्शन को ऐसे ही अन्य मैचिंग वीडियोज में इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं?
इससे पहले Community Notes ने X के AI जेनरेटेड इमेज फीचर को रोल आउट किया है। यह फीचर भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है और इसमें मैचिंग इमेज का AI के जरिए पता लगाया जा सकता है। यूजर किसी भी AI द्वारा एडिट किए गए फोटोज का पता लगा सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर AI के जरिए एडिट किए गए कई फोटोज अपलोड किए जाते हैं। X के इस नए फीचर के जरिए उनकी पहचान की जा सकती है।
एलन मस्क ने हाल ही में घोषणा की है कि X में जल्द ही ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर आने वाला है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स बिना किसी फोन नंबर के किसी से ऑडियो-वीडियो कॉल पर बात कर पाएंगे। X का यह फीचर Facebook, Instagram के ऑडिया-वीडियो कॉलिंग फीचर की तरह ही हो सकता है। इसमें यूजर्स अपने फॉलोअर्स को ऑडियो या वीडियो कॉल कर पाएंगे।