29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

X (Twitter) में बड़े बदलाव की तैयारी, न्यूज से गायब हो जाएगी हेडलाइन

X (Twitter) में जल्द बड़ा बदलाव होने वाला है। कंपनी प्लेटफॉर्म शेयर किए गए न्यूज आर्टिकल से हेडलाइन हटाने वाली है। इस अपडेशन से प्लेटफॉर्म पर clickbait को खत्म किया जा सकेगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 22, 2023, 02:16 PM IST

twitter (4)

Story Highlights

  • X (Twitter) में जल्द बड़ा बदलाव होने वाला है।
  • प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए आर्टिकल से हेडलाइन हटाने की तैयारी चल रही है।
  • इससे पहले मस्क ने प्लेटफॉर्म से ब्लॉक फीचर हटाने की सूचना दी थी।

X (Twitter) की कमान जब से Elon Musk के हाथों में आई है, तब से इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में बड़े बदलाव हो चुके हैं। हाल ही में कंपनी के मालिक मस्क ने ब्लॉक सेफ्टी फीचर को हटाने का संकेत दिया था। अब ट्विटर पर शेयर किए जाने वाले न्यूज आर्टिकल से हेडलाइन हटाने की तैयारी चल रही है। इस अपडेशन से माना जा रहा है कि इससे यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग कैटेगरी के पोस्ट देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, clickbait वाले आर्टिकल की संख्या को भी कम किया जा सकेगा। इससे यूजर्स के लिए कमाई का एक और जरिया खुल जाएगा। वह एक्स पर डायरेक्ट आर्टिकल शेयर करके पैसा कमा सकेंगे।

आर्टिकल वाले ट्वीट से हटने वाली है हेडलाइन

X (Twitter) पब्लिशर द्वारा शेयर किए जाने वाले आर्टिकल से हेडलाइन हटाने वाली है। इस अपडेट के बाद यूजर्स को केवल इमेज और आर्टिकल लिंक नजर आएगा। फोटो पर क्लिक करने पर आर्टिकल ओपन होगा। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि यह आइडिया मेरा है। इससे प्लेटफॉर्म बेहतर होगा।

इससे पहले मस्क ने ट्वीट कर कहा कि अगर आप पत्रकार हैं, तो आप इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी खबर साझा कर सकते हैं। इससे आप कमाई कर सकते हैं।

प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे ज्यादा पोस्ट

एक्स (ट्विटर) होने वाले इस बदलाव से प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग प्रकार के पोस्ट की संख्या बड़ जाएगी। यूजर्स को विभिन्न कैटेगरी के पोस्ट मिलेंगे। इसके अलावा, यूजर्स को इस अपडेशन से मोटी कमाई करने का मौका मिलेगा।

X Pro के लिए लेना होगा सब्सक्रिप्शन

आपको बता दें कि एक्स ने एक्स प्रो (ट्वीट डैक) के लिए सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य कर दिया है। अब यूजर्स को इस सेवा का उपयोग करने के लिए चार्ज देना होगा, तभी वह लंबे, फोटो और वीडियो पोस्ट कर पाएंगे। इससे पहले यूजर्स इस सर्विस को फ्री में इस्तेमाल करते थे।

TRENDING NOW

जुलाई में बदला लोगो

कंपनी ने जुलाई के आखिर में लोगो बदला था। अब प्लेटफॉर्म पर ब्लू बर्ड की बजाय X नजर आ रहा है। इसके अलावा, ट्विटर के डोमेन और नाम को भी बदला गया था।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language