
X (Twitter) की कमान जब से Elon Musk के हाथों में आई है, तब से इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में बड़े बदलाव हो चुके हैं। हाल ही में कंपनी के मालिक मस्क ने ब्लॉक सेफ्टी फीचर को हटाने का संकेत दिया था। अब ट्विटर पर शेयर किए जाने वाले न्यूज आर्टिकल से हेडलाइन हटाने की तैयारी चल रही है। इस अपडेशन से माना जा रहा है कि इससे यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग कैटेगरी के पोस्ट देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, clickbait वाले आर्टिकल की संख्या को भी कम किया जा सकेगा। इससे यूजर्स के लिए कमाई का एक और जरिया खुल जाएगा। वह एक्स पर डायरेक्ट आर्टिकल शेयर करके पैसा कमा सकेंगे।
X (Twitter) पब्लिशर द्वारा शेयर किए जाने वाले आर्टिकल से हेडलाइन हटाने वाली है। इस अपडेट के बाद यूजर्स को केवल इमेज और आर्टिकल लिंक नजर आएगा। फोटो पर क्लिक करने पर आर्टिकल ओपन होगा। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि यह आइडिया मेरा है। इससे प्लेटफॉर्म बेहतर होगा।
NEWS: X is changing how news links show up on the timeline.
It will strip out the headline/text so links display only an article’s lead image. pic.twitter.com/yseGs58i3Z
— X News Daily (@xDaily) August 22, 2023
इससे पहले मस्क ने ट्वीट कर कहा कि अगर आप पत्रकार हैं, तो आप इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी खबर साझा कर सकते हैं। इससे आप कमाई कर सकते हैं।
If you’re a journalist who wants more freedom to write and a higher income, then publish directly on this platform!
— Elon Musk (@elonmusk) August 21, 2023
एक्स (ट्विटर) होने वाले इस बदलाव से प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग प्रकार के पोस्ट की संख्या बड़ जाएगी। यूजर्स को विभिन्न कैटेगरी के पोस्ट मिलेंगे। इसके अलावा, यूजर्स को इस अपडेशन से मोटी कमाई करने का मौका मिलेगा।
आपको बता दें कि एक्स ने एक्स प्रो (ट्वीट डैक) के लिए सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य कर दिया है। अब यूजर्स को इस सेवा का उपयोग करने के लिए चार्ज देना होगा, तभी वह लंबे, फोटो और वीडियो पोस्ट कर पाएंगे। इससे पहले यूजर्स इस सर्विस को फ्री में इस्तेमाल करते थे।
कंपनी ने जुलाई के आखिर में लोगो बदला था। अब प्लेटफॉर्म पर ब्लू बर्ड की बजाय X नजर आ रहा है। इसके अलावा, ट्विटर के डोमेन और नाम को भी बदला गया था।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language