
X (Twitter) ने दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें पहला Premium + और दूसरा Basic प्लान है। सबसे पहले प्रीमियम प्लान की बात करें, तो इसमें प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाले फीचर्स मिलेंगे। वहीं, बेसिक प्लान में ट्वीट एडिट करने और लंबे ट्वीट करने की सुविधा मिलेगी। माना जा रहा है कि इन दोनों प्लान को रेवेन्यू बढ़ाने के लिए उतारा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने पिछले सप्ताह इन सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च करने की घोषणा की थी।
X (Twitter) के प्रीमियम प्लस की कीमत 1,300 रुपये है। इस प्लान को सालभर के लिए भी खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको 13,600 रुपये चुकाने होंगे। अब इस पैक में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें, तो इसमें एक भी विज्ञापन देखने को नहीं मिलेगा। इस पैक के तहत ब्लू टिक से लेकर ट्वीट एडिट और लंबे ट्वीट तक कर सकेंगे। इसके अलावा, प्लान में के साथ मीडिया स्टूडियो और एनालिटिक्स का एक्सेस दिया जाएगा।
introducing Premium+
– no ads in For You or Following
– largest boost for your replies (vs other Premium tiers or unverified users)
– access to our full suite of creator toolsnow available on Web ✌️
subscribe here → https://t.co/Ywvyijo9CQ
— Premium (@premium) October 27, 2023
ट्विटर ने बेसिक प्लान की कीमत 3 डॉलर रखी है। यह प्लान भारतीय यूजर्स के लिए 244 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस पैक को सालभर के लिए 2590 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें ट्वीट सुधारने, 4000 कैरेक्टर वाले ट्वीट पोस्ट और 20 मिनट तक की वीडियो अपलोड की जा सकती है। साथ ही, इस पैक में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, मैसेज और लाइक हाइड करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि, इसमें विज्ञापन देखने को मिलेंगे।
we’re also launching a new Basic tier for $3/month (when signing up via Web) that gives you access to the most essential Premium features
— Premium (@premium) October 27, 2023
बता दें कि भारत में ऊपर बताए गए प्लान के अलावा एक और प्लान मौजूद है। इसका नाम ट्विटर ब्लू है। इसकी कीमत 650 रुपये प्रति माह है। इसे वेब वर्जन के लिए जारी किया गया है। मोबाइल यूजर्स को इसके लिए 900 रुपये का हर महीने चुकाने पड़ेंगे। इसमें 50 प्रतिशत कम विज्ञापन कम देखने को मिलते हैं। इसके अलावा, प्लान में एडिट ट्विट जैसे एक्सक्लूसिव फीचर्स का सपोर्ट भी दिया जा रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language