
X (Twitter) पिछले काफी समय से अपने कई सर्विस को पेड कर रहा है। फीचर के लिए पैसे देने के बाद अब यूजर्स को प्लटफॉर्म का यूज करने के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे। Elon Musk अब लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट को ही पेड करने की योजना में है। यूजर्स को न सिर्फ X की कुछ सर्विस का यूज करने के लिए ही बल्कि वेबसाइट का ही यूज करने के लिए पैसे देने होंगे। एलन मस्क प्लेटफॉर्म को मंथली पेमेंट सर्विस करने की ओर बढ़ रही है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
एक्स के मालिक Elon Musk के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) आगे आने वाले समय में फ्री वेबसाइट न रहे। सोमवार यानी 18 सितंबर, 2023 को इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ लाइव-स्ट्रीम की गई बातचीत में मस्क ने कहा कि कंपनी एक्स सिस्टम के यूज के लिए एक छोटे मंथली पेमेंट सिस्टम की ओर बढ़ रही है।
उनका कहना है कि प्लेटफॉर्म पर बॉट्स की समस्या से निपटने के लिए ऐसा बदलाव जरूरी होगा। मस्क ने यह भी कहा कि बॉट्स की बड़ी सेनाओं का मुकाबला करने का यही एकमात्र तरीका है, जिसके बारे में मैं सोच सकता हूं। इसका मतलब है कि मस्क भर्जी अकाउंट को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म को पेड करने पर विचार कर रहे हैं।
अगर ऐसा हुआ तो यूजर्स को भविष्य में एक्स को यूज करने के लिए एक सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा। यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस बन जाएगी।
अभी Elon Musk ने यह नहीं बताया है कि कंपनी सब्सक्रिप्शन के लिए कितने पैसे लेगी। हालांकि, मस्क ने कहा है कि यूजर्स छोटा मंथली पेमेंट करना होगा। इससे उम्मीद है कि एक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान मंहगा नहीं होगा।
बातचीत के दौरान, मस्क ने एक्स के लिए नए मेट्रिक्स भी शेयर किया है। यह देखते हुए कि साइट पर अब 550 मिलियन मंथली यूजर्स हैं, जो हर दिन 100 से 200 मिलियन पोस्ट करते हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं था कि क्या मस्क ऑटोमेटिक खातों की गिनती कर रहे हैं या नहीं। या तो समाचार फीड जैसे अच्छे बॉट या स्पैमर्स जैसे बुरे बॉट के तौक पर गिनती हो रही है।
इसका मतलब है कि जल्द ही X (Twitter) को यूज करने के लिए यूजर्स को भुगतान करना होगा। इसे कब लाया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language