comscore

X (Twitter) पर अब पोस्ट कर पाएंगे Adult Content, नई पॉलिसी लॉन्च

X (Twitter) ने अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव करके यूजर्स को एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने की सुविधा दे दी है। पिछले काफी समय से यह चर्चा में था। अब आखिरकार इससे संबंधित कंपनी ने नई पॉलिसी लॉन्च कर दी है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jun 04, 2024, 09:29 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • X (Twitter) ने अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव करके यूजर्स को एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने की सुविधा दे दी है। पिछले काफी समय से यह चर्चा में था। अब आखिरकार इससे संबंधित कंपनी ने नई पॉलिसी लॉन्च कर दी है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

X (Twitter) ने अब यूजर्स को एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने की अनुमति दे दी है। हाल में लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स ने एडल्ट कंटेंट और वॉयलेंट कंटेंट पॉलिसी लॉन्च की है। इन पॉलिसी को सेंसिटिव मीडिया और वॉइलेंट स्पीच पॉलिसी की जगह लाया गया है। एक्स ने अपने नियमों में कुछ खंड जोड़े, जिससे यूजर्स को ऑफिशियली प्लेटफॉर्म पर एडल्ट और ग्राफिक कंटेंट पोस्ट करने की सुविधा मिल गई है। हालांकि, इसके लिए अभी भी कई शर्ते हैं। यूजर्स अब सहमति से NSFW कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं। हालांकि, इसे प्रमुखता (Such) से लेबल किया गया हो। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: GTA 6 की छुट्टी करने आ रहा है Elon Musk का नया AI Game, जानें कब होगा रिलीज?

X (Twitter) ने एडल्ट कंटेंट को दी अनुमति

X Safety के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ट्वीट करके बताया है कि कंपनी ने एडल्ट कंटेंट और वॉयलेंट कंटेंट पॉलिसी लॉन्च की है। ट्वीट में कहा गया है कि अपने नियमों में अधिक स्पष्टता लाने और इन क्षेत्रों के प्रवर्तन में पारदर्शिता लाने के लिए ये पॉलिसीज शुरू की गई हैं। ये नीतियां कंपनी की पिछली संवेदनशील मीडिया और हिंसक भाषण नीतियों को रीप्लेस कर रही हैं। news और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों

वीडियो और फोटो भी हैं नियम में शामिल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि X (Twitter) नए नियम में AI-जनरेटेड वीडियो और फोटो को हैं। एक्स में लंबे समय से कई एक्टिव NSFW (Not Safe work for community) कम्युनिटी हैं। हालांकि, नई पॉलिसी के साथ सोशल नेटवर्क ने अनौपचारिक रूप से लोगों को वयस्क सामग्री पोस्ट करने की अनुमति दी है।

नियमों में यह बदलाव आश्चर्यजनक नहीं है। Elon Musk के नेतृत्व में एक्स ने पहले ही NSFW कम्युनिटीज के साथ फॉर्मली एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने का एक्पेरीमेंट किया है।

एक्स के पेज के अनुसार, कंपनी का मानना ​​है कि यूजर्स को यौन विषयों से संबंधित कंटेंट बनाने, वितरित करने और कन्ज्यूम करने में सक्षम होना चाहिए, जब तक कि यह सहमति से बनाया और दिया जाए। सेक्सुअल एक्सप्रेशन, बिजुअल या लिखित, कलात्मक एक्सप्रेशन का एक वैध रूप हो सकता है।