01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

X के इन यूजर्स के लिए आया Radar टूल, यहां जानिए कैसे करता है काम

X के प्रीमियम प्लस यूजर्स के लिए नया फीचर एड किया गया है। इसका नाम Radar है। इसके जरिए ट्रेंडिंग टॉपिक्स और ब्रेकिंग न्यूज जैसे लाइव इवेंट्स को सर्च किया जा सकेगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 22, 2024, 03:41 PM IST

X (Twitter)

X (पूर्व Twitter) ने अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए नया फीचर रिलीज किया है। इसका नाम Radar है। यह रियल-टाइम सर्च टूल है, जिसके जरिए यूजर्स प्लेटफॉर्म पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स, न्यूज और इवेंट सर्च करने के साथ फॉलो कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इसके आने से यूजर्स लाइव कंटेंट से जुड़े रहेंगे और यह बहुत काम आएगा।

X Radar

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स का रियल-टाइम सर्च टूल राडार आम एल्गोरिदम पर काम करने वाले सर्च फंक्शन की बजाय रियल-टाइम रिजल्ट प्रदान करता है। इसके माध्यम से यूजर्स को ट्रेंडिंग टॉपिक्स, ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिकल इवेंट, वायरल मोमेंट्स और लाइव इवेंट से जुड़ी डिटेल मिली है। इससे फायदा यह होगा कि अब यूजर्स ट्रेंडिंग कंटेंट से जुड़े रहेंगे और अपनी प्रतिक्रिया भी दे पाएंगे।

कौन कर पाएगा यूज

एक्स का नया राडार फीचर प्रीमियम प्लस सब्सक्राइबर्स के लिए है। यह टूल तेजी से बदलते डेटा स्ट्रीम को मॉनिटर करके रियल-टाइम कंटेंट देता है। इससे रिजल्ट पाने के लिए यूजर्स को कीवर्ड या फिर हैशटैग टाइप करके सर्च करना होगा। आने वाले दिनों में इस फीचर को यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राडार फीचर को पहले इंसाइट्स के नाम से मार्केटर्स के लिए पेश किया गया था। इस फीचर के जरिए ट्रेंडिंग टॉपिक्स और ट्रेंड्स को ट्रैक किया जा सकता था। अब इस सुविधा को रेडार नाम से पेश किया गया है। इसका उपयोग वो यूजर्स कर सकते हैं, जो ट्रेंडिंग टॉपिक्स से जुड़े रहने में दिलचस्पी रखते हैं।

TRENDING NOW

बंद की यह सुविधा

अंत में बताते चलें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने इस महीने की शुरुआत में बोल्ड फॉन्ट को बंद किया था। इसका अर्थ है कि अब बोल्ड टेक्स्ट मेन फीड में दिखाई नहीं देंगे। इसे देखने के लिए यूजर्स को पर्सनल पोस्ट पर क्लिक करना होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language