comscore

X के इन यूजर्स के लिए आया Radar टूल, यहां जानिए कैसे करता है काम

X के प्रीमियम प्लस यूजर्स के लिए नया फीचर एड किया गया है। इसका नाम Radar है। इसके जरिए ट्रेंडिंग टॉपिक्स और ब्रेकिंग न्यूज जैसे लाइव इवेंट्स को सर्च किया जा सकेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 22, 2024, 03:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

X (पूर्व Twitter) ने अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए नया फीचर रिलीज किया है। इसका नाम Radar है। यह रियल-टाइम सर्च टूल है, जिसके जरिए यूजर्स प्लेटफॉर्म पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स, न्यूज और इवेंट सर्च करने के साथ फॉलो कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इसके आने से यूजर्स लाइव कंटेंट से जुड़े रहेंगे और यह बहुत काम आएगा। news और पढें: Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब Android और iOS पर उपलब्ध, जानिए गेम की कहानी

X Radar

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स का रियल-टाइम सर्च टूल राडार आम एल्गोरिदम पर काम करने वाले सर्च फंक्शन की बजाय रियल-टाइम रिजल्ट प्रदान करता है। इसके माध्यम से यूजर्स को ट्रेंडिंग टॉपिक्स, ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिकल इवेंट, वायरल मोमेंट्स और लाइव इवेंट से जुड़ी डिटेल मिली है। इससे फायदा यह होगा कि अब यूजर्स ट्रेंडिंग कंटेंट से जुड़े रहेंगे और अपनी प्रतिक्रिया भी दे पाएंगे। news और पढें: 50MP कैमरा और 6000mAH बैटरी वाले Vivo X Fold5 5G पर 12000 का Discount, मिल रहा गजब Offer

कौन कर पाएगा यूज

एक्स का नया राडार फीचर प्रीमियम प्लस सब्सक्राइबर्स के लिए है। यह टूल तेजी से बदलते डेटा स्ट्रीम को मॉनिटर करके रियल-टाइम कंटेंट देता है। इससे रिजल्ट पाने के लिए यूजर्स को कीवर्ड या फिर हैशटैग टाइप करके सर्च करना होगा। आने वाले दिनों में इस फीचर को यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राडार फीचर को पहले इंसाइट्स के नाम से मार्केटर्स के लिए पेश किया गया था। इस फीचर के जरिए ट्रेंडिंग टॉपिक्स और ट्रेंड्स को ट्रैक किया जा सकता था। अब इस सुविधा को रेडार नाम से पेश किया गया है। इसका उपयोग वो यूजर्स कर सकते हैं, जो ट्रेंडिंग टॉपिक्स से जुड़े रहने में दिलचस्पी रखते हैं।

बंद की यह सुविधा

अंत में बताते चलें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने इस महीने की शुरुआत में बोल्ड फॉन्ट को बंद किया था। इसका अर्थ है कि अब बोल्ड टेक्स्ट मेन फीड में दिखाई नहीं देंगे। इसे देखने के लिए यूजर्स को पर्सनल पोस्ट पर क्लिक करना होगा।