Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 18, 2025, 11:09 AM (IST)
X पूर्व Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने और व्हाट्सएप जैसे ऐप को टक्कर देने के लिए नया Chat फीचर जोड़ा है। इस सुविधा के जरिए प्लेटफॉर्म पर चैटिंग की जा सकेगी, जिससे यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगा। अच्छी बात यह है कि इसमें यूजर्स की चैट पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी और प्राइवेसी बनी रहेगी। कंपनी का मानना है कि चैट फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा। इससे वे बेहतर तरीके से बात कर पाएंगे। और पढें: 2026 में Neuralink करेगी ब्रेन इम्प्लांट डिवाइस का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन, Elon Musk ने किया बड़ा दावा
कंपनी के अनुसार, X के Chat फीचर को यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। यह फीचर End-To-End Encrypted है। इसका मतलब है कि इसके जरिए भेजे गए मैसेज और फाइल सुरक्षित हैं और कभी लीक नहीं होंगी। हालांकि, कंपनी ने माना है कि इसके कुछ सिक्योरिटी पार्ट्स पर काम चल रहा है। इसे अतिरिक्त सुरक्षा लेयर प्रदान करने के लिए जल्द अपडेट किया जाएगा। और पढें: Elon Musk ने X और Grok AI के जरिए लॉन्च किया ये खास फीचर, अब फोटो में दिखेगा Santa Claus, जानें कैसे
कंपनी ने आगे बताया कि चैट्स में यूजर्स Disappear मैसेज भेज सकेंगे, जो अपने आप तय समय के बाद डिलीट हो जाएंगे। चैट्स के स्क्रीनशॉट भी नहीं लिए जा सकेंगे। यदि कोई स्क्रीनशॉट लेगा, तो इसकी जानकारी यूजर को मिल जाएगी। इन मैसेज को डिलीट करने के साथ एडिट भी किया जा सकेगा। और पढें: Starlink ने भारत में सब्सक्रिप्शन प्राइस किया रिवील, कितनी होगी कीमत और ये मिलेंगे फीचर्स
चैट्स में व्हाट्सएप की तरह वॉइस और वीडियो कॉल की जा सकेगी। साथ ही, फाइल भी ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी। कंपनी का कहना है कि आने वाले दिनों में इस फंक्शन में वॉइस नोट फीचर को भी जोड़ा जाएगा।
X के मुताबिक, चैट फीचर को IOS के लिए रिलीज कर दिया है। अब iPhone यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके साथ वेब यूजर्स को भी चैट फीचर का सपोर्ट मिलेगा। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस सुविधा को Android यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।