
X (Twitter) में जल्द Instagram की तरह ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर आने वाला है। कंपनी के बॉस Elon Musk ने X के इस अपकमिंग फीचर का ऐलान किया है। मस्क ने अपने X पोस्ट में बताया है कि जल्द ही iOS, Androiod, Mac और PC के लिए ऑडियो वीडियो कॉलिंग फीचर आने वाला है। इसके लिए काम किया जा रहा है। मस्क के पोस्ट के मुताबिक, इसके लिए फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी। साथ ही, इसके जरिए ग्लोबल यूजर्स को ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर मिलेगा।
Video & audio calls coming to X:
512GB स्टोरेज, AMOLED स्क्रीन और 6000mAh बैटरी वाला VIVO X Fold5 कम दाम में होगा आपका, मिल रहा 15000 का Discountयहां भी पढ़ें– Works on iOS, Android, Mac & PC
– No phone number needed
– X is the effective global address bookThat set of factors is unique.
— Elon Musk (@elonmusk) August 31, 2023
एलन मस्क ने अपने पोस्ट में बताया कि X (Twitter) में अन्य प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले कई यूनिक फीचर्स मिलेंगे। हालांकि, एलन मस्क ने यह साफ नहीं किया है कि X के इस नए ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर को कैसे इस्तेमाल किया जाएगा? यूजर्स अपने फॉलोअर्स या फिर जिनको वो फॉलो करते हैं केवल उन्हें कॉल कर पाएंगे या फिर सभी यूजर्स को कॉल कर पाएंगे, यह साफ नहीं है।
Instagram पर यूजर्स अपने फॉलोअर्स के साथ-साथ जिनका पब्लिक प्रोफाइल है उन्हें ऑडियो वीडियो कॉलिंग या फिर DM (डायरेक्ट मैसेज) कर सकते हैं। वहीं, Meta के एक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook Messenger में यूजर्स अपने फ्रेंड्स और फॉलोअर्स के साथ-साथ अजनबियों को भी ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं।
इसके अलावा X में एक और नया फीचर जुड़ा है। X यूजर्स के लिए कम्युनिटी नोट्स में AI बेस्ड इमेज फिल्टरिंग फीचर को भी जोड़ा गया है। यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल के जरिए एक जैसे इमेज को फिल्टर कर देगा। यह टूल यूजर को बताएगा कि एक जैसे फोटो वाले कितने पोस्ट प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।
Notes on images automatically show on posts that contain a matching image — a superpower for addressing AI-generated images, edited photos, and more. It’s common for these notes to match on dozens, hundreds and sometimes thousands of posts. Now, you can see how many posts an… pic.twitter.com/15xVJfKDmC
— Community Notes (@CommunityNotes) August 30, 2023
एलन मस्क ने X (पहले Twitter) खरीदने के बाद से इसमें कई तरह के बदलाव किए हैं। मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कर दिया। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर लंबे पोस्ट और वीडियो शेयर करने के साथ-साथ पोस्ट एडिट करने जैसे फीचर्स जोड़े हैं। हालांकि, मस्क ने इनमें से ज्यादातर फीचर्स पेड यानी प्रीमियम यूजर्स के लिए लॉन्च किए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language