comscore

X (Twitter) में आएगा Instagram वाला फीचर, बिना फोन नंबर के कर पाएंगे ऑडियो-वीडियो कॉल

Elon Musk ने X (Twitter) में जल्द ऑडियो-वीडियो फीचर लाने की घोषणा की है। इसमें Facebook, Instagram की तरह ही बिना मोबाइल नंबर के ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 31, 2023, 01:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • एलन मस्क ने X यूजर्स के लिए ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर की घोषणा की है।
  • यह फीचर Android, iOS, PC और Mac सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।
  • इसके अलावा X के कम्युनिटी नोट्स में AI इमेज फिल्टरिंग फीचर भी जोड़ा गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

X (Twitter) में जल्द Instagram की तरह ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर आने वाला है। कंपनी के बॉस Elon Musk ने X के इस अपकमिंग फीचर का ऐलान किया है। मस्क ने अपने X पोस्ट में बताया है कि जल्द ही iOS, Androiod, Mac और PC के लिए ऑडियो वीडियो कॉलिंग फीचर आने वाला है। इसके लिए काम किया जा रहा है। मस्क के पोस्ट के मुताबिक, इसके लिए फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी। साथ ही, इसके जरिए ग्लोबल यूजर्स को ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर मिलेगा। news और पढें: BGMI ने Taco Bell से मिलाया हाथ, Meals पर मिलेगा 50 प्रतिशत तक का Discount

कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल?

एलन मस्क ने अपने पोस्ट में बताया कि X (Twitter) में अन्य प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले कई यूनिक फीचर्स मिलेंगे। हालांकि, एलन मस्क ने यह साफ नहीं किया है कि X के इस नए ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर को कैसे इस्तेमाल किया जाएगा? यूजर्स अपने फॉलोअर्स या फिर जिनको वो फॉलो करते हैं केवल उन्हें कॉल कर पाएंगे या फिर सभी यूजर्स को कॉल कर पाएंगे, यह साफ नहीं है।

Instagram पर यूजर्स अपने फॉलोअर्स के साथ-साथ जिनका पब्लिक प्रोफाइल है उन्हें ऑडियो वीडियो कॉलिंग या फिर DM (डायरेक्ट मैसेज) कर सकते हैं। वहीं, Meta के एक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook Messenger में यूजर्स अपने फ्रेंड्स और फॉलोअर्स के साथ-साथ अजनबियों को भी ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं।

कम्युनिटी नोट्स में जुड़ा नया फीचर

इसके अलावा X में एक और नया फीचर जुड़ा है। X यूजर्स के लिए कम्युनिटी नोट्स में AI बेस्ड इमेज फिल्टरिंग फीचर को भी जोड़ा गया है। यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल के जरिए एक जैसे इमेज को फिल्टर कर देगा। यह टूल यूजर को बताएगा कि एक जैसे फोटो वाले कितने पोस्ट प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

एलन मस्क ने X (पहले Twitter) खरीदने के बाद से इसमें कई तरह के बदलाव किए हैं। मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कर दिया। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर लंबे पोस्ट और वीडियो शेयर करने के साथ-साथ पोस्ट एडिट करने जैसे फीचर्स जोड़े हैं। हालांकि, मस्क ने इनमें से ज्यादातर फीचर्स पेड यानी प्रीमियम यूजर्स के लिए लॉन्च किए हैं।