Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 12, 2024, 11:21 AM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर लेकर आने वाला है, जिससे आने वाले समय में वे चैट मैसेज को आसानी से किसी भी भाषा में ट्रांसलेट कर पाएंगे। इस सुविधा के आने से भाषाई बाधाए हट जाएंगी और कम्युनिकेशन आसान हो जाएगा। इसकी जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
रिपोर्ट में बताया गया कि गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद Android 2.24.26.9 बीटा अपडेट से पता चला है कि गूगल ट्रांसलेट फीचर पर काम कर रहा है, जिससे मैसेज और चैनल अपडेट को अपनी भाषा में अनुवाद किया जा सकेगा। और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.26.9: what’s new?
और पढें: iPhone यूजर्स की मौज, WhatsApp में आ गया Message Translation फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल
WhatsApp is working on a feature to translate chat messages and channel updates, and it will be available in a future update!https://t.co/GJ5tGESJGX pic.twitter.com/7EiYVEMpnc
— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 12, 2024
स्क्रीनशॉट को देखें तो मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) में विंडो दिखाई दे रही है, जिसमें ट्रांसलेट का ऑप्शन मौजूद है। इसकी मदद से चैट मैसेज और चैनल अपडेट को अंग्रेजी भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकेगा। इसके साथ ही ऑटो ट्रांसलेट विकल्प भी दिखाई दे रहा है। इसे ऑन करने के बाद मैसेज व अपडेट अपने आप ट्रांसलेट हो जाएंगे।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस प्रोसेस को इस तरह तैयार किया जाएगा, जिससे यूजर्स का डेटा किसी थर्ड-पार्टी या फिर अन्य सर्वर पर स्टोर नहीं होगा। इससे यूजर्स की निजता बनी रहेगी और चैट्स कभी लीक नहीं होंगी। फिलहाल, इस फीचर पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस सुविधा को टेस्टिंग के लिए बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि व्हाट्सएप इस वक्त ट्रांसलेट मैसेज के अलावा रिमाइंडर फीचर पर काम कर रहा है। इसके प्लेटफॉर्म पर आने से यूजर्स को उन मैसेज के लिए नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसे उन्होंने अभी तक नहीं पढ़ा है। इसकी टेस्टिंग की जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दिसंबर के अंत तक इस फीचर को रोलआउट किया जाएगा।