01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp पर शेड्यूल कर पाएंगे कॉल, एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए आ रहा नया फीचर

WhatsApp में एक नया शेड्यूल कॉल फीचर आ रहा है। इसे एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए लाया जा रहा है। फिलहाल, यह डेवपमेंट फेज में है।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 25, 2023, 08:45 AM IST

whatsapp
WhatsApp to roll out 'approve new participants' feature to beta testers

Story Highlights

  • WhatsApp में ग्रुप कॉल के लिए एक नया फीचर है।
  • यूजर्स भविष्य में एंड्रॉयड और iOS दोनों पर कॉल शेड्यूल कर पाएंगे।
  • WhatsApp में कॉलिंग के लिए कई नई सुविधाएं आ सकती हैं।

WhatsApp ने अपने कॉलिंग फीचर को और भी बेहतर बनाने के लिए पिछले साल कई नई सुविधाएं ऐड की हैं। कंपनी अभी भी नए कॉलिंग फीचर लाने पर काम कर रही है। इनमें से एक शेड्यूल ग्रुप कॉल है। इसे भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ लाया जाएगा। फीचर के नाम से ही पता चल रहा है कि इसकी मदद से यूजर्स को ग्रुप कॉल शेड्यूल करने की सुविधा मिलेगी। फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं।

WhatsApp Schedule group call

WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABEtainfo ने बताया था कि Android 2.23.4.4 update के लिए WhatsApp beta डाउनलोड करने से पता चला था कि कंपनी एक शेड्यूल ग्रुप कॉल नाम के नए फीचर पर काम कर रही है। इसकी मदद से भविष्य में यूजर्स को ग्रुप कॉल करने में मदद मिलेगी। एंड्रॉयड के लिए यह फीचर अभी भी डेवलपमेंट में है।

अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, TestFlight ऐप से लेटेस्ट iOS 23.4.0.75 update के लिए WhatsApp beta डाउनलोड करनेसे पता चला है कि कंपनी iOS के लिए भी यही फीचर लाने पर काम कर रही है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ पेश किया जाएगा।

इसका मतलब है कि Meta के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए शेड्यूल ग्रुप कॉल फीचर लाने पर काम कर रहा है। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट दिया गया है। इसमें बताया गया है कि भविष्य में आप कैसे ग्रुप कॉल शेड्यूल कर सकते हैं।

ऐप में मिलेगा यह नया ऑप्शन

स्क्रीनशॉट के अनुसार, अगर यह फीचर आपके अकाउंट के लिए इनेबल होगा तो ऐप में यूजर्स को एक नया शेड्यूलिंग ऑप्शन मिलेगा। इसकी मदद से आप कॉल को पहले से ही शेड्यूल कर पाएंगे। इसके लिए कॉल आइकन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद Call Group और Schedule Call का ऑप्शन मिलेगा। शेड्यूल कॉल ऑप्शन पर क्लिक करें।

ऐसा करते ही आपके सामने एक कैलेंडर ओपन होकर आ जाएगा। यहां आपको दिन सिलेक्ट करना होगा, जिस दिन के लिए आप कॉल सिलेक्ट करना चाहते हैं। इसके बाद नीचे आ रहे Create ऑप्शन पर क्लिक करें। ध्यान रखें कि यह फीचर वीडियो और वॉइस कॉल दोनों के लिए होगी।

TRENDING NOW

यह फीचर सभी यूजर्स के लिए बहुत सुविधाजनक होगी। इसकी मदद से वे मीटिंग और कॉल पहले से ही शेड्यूल कर पाएंगे। ध्यान रखें कि फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language