comscore

WhatsApp ला रहा नया फीचर, चुटकियों में लगा पाएंगे अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट को कॉल

WhatsApp एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट एड करने की सुविधा देगा ताकि वे उन्हें जल्द और आसानी से कॉल लगा सकें। अभी यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है।

Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Feb 03, 2024, 10:14 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp कॉलिंग को आसान बनाने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है।
  • व्हाट्सऐप में यूजर्स को अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट एड करने की सुविधा मिलेगी।
  • अभी व्हाट्सऐप का यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। हालांकि, इसके जरिए मैसेजिंग के साथ-साथ आप वीडियो और वॉयस कॉल भी कर सकते हैं। अपने कॉलिंग फीचर भी को और भी उपयोगी और पावरफुल बनाने के लिए मेटा के स्वामित्व वाला यह ऐप नई-नई सुविधाएं लाता रहता है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर को अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट को क्विक कॉल करने की सुविधा देगा। फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ लाया जाएगा। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

WhatsApp इस नए फीचर पर कर रहा काम

व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया है कि व्हाट्सऐप Favorite contacts नाम का फीचर लाने पर काम कर रहा है। Testflight पर मौजूद latest WhatsApp beta for iOS 24.3.10.70 update से पता चला है कि व्हाट्सऐप एक ऐसा फीचर डेवलप कर रहा है, जो यूजर्स को अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट को अधिक सुविधाजनक कॉल लगाने की सुविधा देगा। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

फीचर की दिखी झलक

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जिसमें यह फीचर देखने को मिल रहा है। स्क्रीनशॉट के अनुसार, आपके द्नारा सिलेक्ट किया गया पसंदीदा कॉन्टैक्ट कॉल टैब में सबसे ऊपर दिखाई देगा। इससे आप सिर्फ एक टैप में ही उन्हें कॉल कर पाएंगे। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

यह सुविधा कॉल टैब से सीधे पसंदीदा कॉन्टैक्ट को तुरंत कॉल करने के लिए एक क्विक और शॉर्टकट देता है। स्क्रीनशॉट में एक Add Favorite का ऑप्शन दिखाई दे रहा है। यहां पर आप अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट सिलेक्ट कर पाएंगे।

ध्यान रखें कि अभी WhatsApp का यह फीचर डेवलपमेंट के अधीन है। इसे ऐप के भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ पहले तो बीटा टेस्टर्स के लिए लाया जाएगा। उसके बाद यह स्टेबल वर्जन पर आ जाएगा। बता दें कि किसी भी नए फीचर की टेस्टिंग के लिए उसे पहले बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाता है। उसके बाद वह सभी के लिए आता है। अभी इस अपकमिंग सुविधा के लिए लोगों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इसके अलावा, कंपनी और भी कई फीचर पर काम कर रही है।