Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 09, 2024, 12:33 PM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स के चैटिंग अनुभव को मजेदार बनाने के लिए अवतार फीचर लेकर आया था। अब खबर है कि मैसेजिंग ऐप इस फीचर को एक्सपेंड करने की तैयारी कर रही है। इससे यूजर्स अन्य कॉन्टैक्ट की इंफो स्क्रीन में उसका अवतार देख पाएंगे। अच्छी बात यह है कि इस अवतार को कस्टामाइज करने की भी सुविधा मिलेगी। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद WhatsApp Android 2.24.17.10 बीटा अपडेट से अवतार फीचर की जानकारी मिली है। इसका सपोर्ट यूजर्स को भविष्य में मिलेगा। और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.17.10: what’s new?
और पढें: WhatsApp में जल्द होगा बड़ा बदलाव, खुद बदल सकेंगे टैब्स की पोजीशन
WhatsApp is working on a feature to display avatars in the chat info screen, and it will be available in a future update!https://t.co/bk8WnFJGW8 pic.twitter.com/YcVLVQbHMd
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 8, 2024
ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप ने यूजर प्रोफाइल में अवतार की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यूजर्स अपने प्रोफाइल इंफो पेज में अपना अवतार लगा पाएंगे, जिसे अन्य यूजर्स प्रोफाइल फोटो को स्वाइप करके देख पाएंगे। इसे कस्टामाइज करने की सुविधा भी मिलेगी।
इस फीचर के प्लेटफॉर्म पर आने से यूजर्स खुद को बेहतर तरीके से दर्शा सकेंगे। इससे अन्य यूजर्स भी अवतार को आसानी से देख सकेंगे। माना जा रहा है कि यह सुविधा इंस्टाग्राम पर पहले से उपलब्ध फीचर के समान होगी, जहां यूजर प्रोफाइल में अवतार दिखाई देती है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अलग से अवतार को लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। इससे यूजर्स को बेहतर लुक मिलेगा, जिसे अपने हिसाब से एडिट किया जा सकेगा। नए अवतार के आते ही अन्य यूजर्स को तुरंत नोटिफिकेशन मिलेगा।
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि व्हाट्सएप अवतार फीचर की टेस्टिंग चल रही है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर को जल्द स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
व्हाट्सएप इस वक्त अवतार फीचर के अलावा मेटा एआई वॉइस को लाने की प्लानिंग कर रहा है। रिपोर्ट की मानें, तो यह टूल न केवल यूजर्स के सवालों का जवाब बोलकर देगा बल्कि बोलकर भेजे गए वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में भी बदल देगा। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।