24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp जल्द होगा अपडेट, प्रोफाइल विंडो में दिखाई देंगे यूजर्स के अवतार

WhatsApp में अपडेटेड Avatar फीचर आने वाला है। इससे यूजर्स कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल पेज में उसका अवतार देख पाएंगे। इसे कस्टामाइज करने की सुविधा मिलेगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 09, 2024, 12:33 PM IST

WhatsApp 999

Story Highlights

  • WhatsApp में नया फीचर आने वाला है
  • यह अपडेटेड अवतार फीचर है
  • यूजर्स प्रोफाइल विंडो में अवतार फीचर देख पाएंगे

WhatsApp अपने यूजर्स के चैटिंग अनुभव को मजेदार बनाने के लिए अवतार फीचर लेकर आया था। अब खबर है कि मैसेजिंग ऐप इस फीचर को एक्सपेंड करने की तैयारी कर रही है। इससे यूजर्स अन्य कॉन्टैक्ट की इंफो स्क्रीन में उसका अवतार देख पाएंगे। अच्छी बात यह है कि इस अवतार को कस्टामाइज करने की भी सुविधा मिलेगी।

WhatsApp Avatars – chat info फीचर

व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद WhatsApp Android 2.24.17.10 बीटा अपडेट से अवतार फीचर की जानकारी मिली है। इसका सपोर्ट यूजर्स को भविष्य में मिलेगा।

ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप ने यूजर प्रोफाइल में अवतार की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यूजर्स अपने प्रोफाइल इंफो पेज में अपना अवतार लगा पाएंगे, जिसे अन्य यूजर्स प्रोफाइल फोटो को स्वाइप करके देख पाएंगे। इसे कस्टामाइज करने की सुविधा भी मिलेगी।

इस फीचर के प्लेटफॉर्म पर आने से यूजर्स खुद को बेहतर तरीके से दर्शा सकेंगे। इससे अन्य यूजर्स भी अवतार को आसानी से देख सकेंगे। माना जा रहा है कि यह सुविधा इंस्टाग्राम पर पहले से उपलब्ध फीचर के समान होगी, जहां यूजर प्रोफाइल में अवतार दिखाई देती है।

अपडेटेड अवतार फीचर भी होगा लॉन्च

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अलग से अवतार को लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। इससे यूजर्स को बेहतर लुक मिलेगा, जिसे अपने हिसाब से एडिट किया जा सकेगा। नए अवतार के आते ही अन्य यूजर्स को तुरंत नोटिफिकेशन मिलेगा।

कब मिलेगा फीचर

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि व्हाट्सएप अवतार फीचर की टेस्टिंग चल रही है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर को जल्द स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

TRENDING NOW

व्हाट्सएप इस वक्त अवतार फीचर के अलावा मेटा एआई वॉइस को लाने की प्लानिंग कर रहा है। रिपोर्ट की मानें, तो यह टूल न केवल यूजर्स के सवालों का जवाब बोलकर देगा बल्कि बोलकर भेजे गए वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में भी बदल देगा। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language