08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में आ रहा Instagram वाला फीचर, बस क्लिक करके मैसेज पर दे पाएंगे रिएक्शन

WhatsApp में यूजर्स के लिए एक नया खास फीचर आ रहा है। अब वे सिर्फ टैप करके मैसेज पर रिएक्शन दे पाएंगे। यह इंस्टाग्राम जैसे फीचर होगा।

Published By: Mona Dixit

Published: May 18, 2023, 11:43 AM IST

WhatsApp Finger Lock
This is an in-built feature in WhatsApp, once enable users will need to use their fingerprint to open WhatsApp but they can still answer calls if WhatsApp is locked.

Story Highlights

  • WhatsApp यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम जैसा फीचर आ रहा है।
  • अब मैसेज पर रिएक्शन देना और भी आसान हो जाएगी।
  • यूजर केवल दो बार क्लिक करके रिएक्शन दे पाएंगे।

WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को लगातार बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। आए दिन बीटा यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स रोल आउट किए जा रहे हैं। हाल में Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने अपने यूजर्स के लिए कुछ नई सुविधाएं भी जारी की हैं। अब कंपनी instagram जैसा फीचर लाने पर काम कर रही है।

व्हाट्सऐप में मैसेज पर रिएक्शन देने की सुविधा काफी समय पहले जारी कर दी गई थी। यूजर्स मैसेज को होल्ड करके इमोजी के जरिए उस पर अपना रिएक्शन दे सकते हैं। हालांकि, अब वे सिर्फ क्लिक करके ही तुरंत रिएक्शन दे पाएंगे। अपकमिंग फीचर की डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

WhatsApp में आएगा इंस्टाग्राम जैसा फीचर

WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की हिलाया रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी मैसेज रिएक्शन के लिए डबल टैप एक्शन पर काम कर रही है। इसे भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ आया जाएगा।

इसका मतलब है कि अब व्हाट्सऐप में भी लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम जैसे फीचर मिलेगा। जैसे आप इंस्टग्राम पर आए मैसेज पर डबल क्लिक करते हैं और वह लाइक हो जाता है। उस पर हार्ट इमेजी बनकर आने लगती है। इसी तरह आप व्हाट्सऐप पर आए मैसेज पर डबल टैप करते ही वह आपके द्वारा लाइक हो जाएगा और उस पर थम्स अप इमोजी दिखने लगेगी। बस डबल क्लिक करते ही रिएक्शन सेंड हो जाएगा।

अभी मिलते हैं कई ऑप्शन

अभी मैसेज पर रिएक्शन देने के लिए यूजर्स को मैसेज को होल्ड करना पड़ता है और फिर एक मेन्यू ओपन होकर आता है। इसमें आपको इमोजी के कई ऑप्शन मिलते हैं।

रिपोर्ट में एक वीडियो दिया गया है। इसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि नया फीचर कैसे काम करेगा। वीडियो में रिएक्शन पर दो बार टैप करने से ही उस पर लाइक इमोजी से रिएक्शन जा रहा है। अभी लग रहा है कि फिलहाल डबल टैप करके केवल थम्स अप का रिएक्शन ही दे पाएंगे और कोई इमोजी का ऑप्शन नहीं आएगा। इस कारण यह फीचर इंस्टाग्राम जैसा लग रहा है।

TRENDING NOW

इससे WhatsApp यूजर आसानी से और जल्द मैसेज पर रिएक्शन दे पाएंगे। इसकी मदद से उनका टाइम भी बचेगा। हालांकि, ध्यान रखें कि दो बार टैप करके रिएक्शन देने वाली सुविधा अभी डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language