
WhatsApp बातचीत को और भी आसान बनाने के लिए एक नया Voice Message Transcripts फीचर लेकर आया है। इस फीचर की मदद से वॉयस को टेक्स्ट में कन्वर्ट किया जा सकता है। Mark Zukerberg ने लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के इस नए फीचर की घोषणा की है। यह फीचर उन लोगों और उस समय के लिए बहुत उपयोगी है, जब यूजर्स कहीं बाहर या किसी के साथ होते हैं और किसी भी वॉयस मैसेज को सुन नहीं सकते। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
WhatsApp के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर के जरिए वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में ट्रांसक्रिप्ट किया जा सकता है ताकि आप चाहे जो भी कर रहे हों, बातचीत को जारी रख सकें।
ट्रांसक्रिप्ट आपके डिवाइस पर जेनरेट किए जाते हैं, ताकि कोई और यहां तक कि WhatsApp भी आपके प्राइवेट मैसेज को न सुन सके और न ही पढ़ सके। आने वाले हफ्तों में कुछ चुनिंदा भाषाओं के सपोर्ट के साथ इस फीचर को ग्लोबली रोल आउट किया जा रहा है। हालांकि, आने वाले महीनों में इसे और भी कई भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा। शुरुआत में यह फीचर केवल चार भाषाओं अंग्रेजी, पुर्तगाली, स्पेनिश और रूसी को सपोर्ट करेगा। यह फीचर iOS और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए है। इस फीचर को मैनुअली ऑफ और ऑन करने का ऑप्शन मिल रहा है।
आप मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करने के बाद ‘ट्रांसक्राइब’ पर टैप करके वायस मैसेज को ट्रांसक्राइब कर सकते हैं। यह फीचर काफी उपयोगी है। अगर अभी आपको फीचर नहीं मिल रहा है तो थोड़ा इंतजार करें। फीचर जल्द ही आपके अकाउंट के लिए भी उपलब्ध होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language