
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 26, 2024, 01:54 PM (IST)
WhatsApp ने पिछल साल अपने प्लेटफॉर्म पर HD क्वालिटी वीडियो फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर के तहत यूजर्स अपने दोस्तों को व्हाट्सऐप पर हाई क्वालिटी वाली HD फोटो व वीडियो भेज सकते हैं। हालांकि, अब-तक इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐप में फोटो व वीडियो भेजने के लिए HD ऑप्शन को चुनना पड़ता था। वहीं, अब Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप जल्द ही इस सुविधा को डिफॉल्ट रूप से पेश करने वाला है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी
WABetaiInfo की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp पर जल्द ही HD क्वालिटी वाली फोटो व वीडियो भेजने के लिए डिफॉल्ट ऑप्शन पेश किया जाएगा। यह ऑप्शन Google Play Store पर उपलब्ध WhatsApp beta for Android version 2.24.7.17 वर्जन में स्पॉट किया गया है। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स सीधे HD क्वालिटी में व्हाट्सऐप पर अपनी फोटो व वीडियो दोस्तो को भेज सकेंगे। इसके लिए उन्हें फोटो भेजने से पहले HD ऑप्शन चुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.7.17: what’s new?
और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
WhatsApp is rolling out a feature to manage media upload quality, and it’s available to some beta testers!https://t.co/e1194GqzEU pic.twitter.com/VCcJ8aGBqB
— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 25, 2024
लीक रिपोर्ट में WhatsApp के इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यूजर्स को सेटिंग्स के स्टोरेज व डेटा सेक्शन में मीडिया क्वालिटी सेट करने का ऑप्शन मिलेगा। इस सेक्शन में यूजर्स हाई-क्वालिटी वाली फोटो व वीडियो भेजने के लिए HD ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।
वहीं, अगर आपको डेटा व स्टोरेज बचानी है, तो आप स्टैंडर्ड क्वालिटी SD को चुन सकते हैं। आप जो भी ऑप्शन यहां सिलेक्ट करेंगे, वह डिफॉल्ट रूप से व्हाट्सऐप मीडिया फाइल्स के लिए सेव हो जाएगा। फिर जैसे ही आप किसी को कोई फोटो शेयर करेंगे, तो वह डिफॉल्ट रूप से सेट की गई सेटिंग के तौर पर सेंड होगा।
1. सबसे पहले अपने फोन में बीटा व्हाट्सऐप ओपन करें।
2. इसके बाद टॉप-कॉर्नर पर दिख रहे 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
3. अब सेटिंग्स में जाएं।
4. यहां आपको Storage and Data का ऑप्शन मिलेगा।
5. इसके बाद आपको Media Upload Quality पर क्लिक करना होगा। यहां आप अपनी मीडिया फाइल्स के लिए डिफॉल्ट मीडिया क्वालिटी सिलेक्ट कर सकते हैं, जिसमें आपको HD व SD का ऑप्शन मिलेगा।