comscore

WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Status शानदार फीचर है। इसका इस्तेमाल अपने विचार प्रकट करने के लिए किया जाता है। हालांकि, अब यह सुविधा अपडेट होने वाली है, जिससे यूजर्स जल्द अपने स्टेटस में रिएक्शन स्टिकर जोड़कर अपनी फीलिंग शेयर कर पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 14, 2025, 11:21 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp जाना-माना इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। इसमें मिलने वाले फीचर्स भी बहुत पॉपुलर हैं। इनमें से एक Status है। इसका इस्तेमाल अपने विचार साझा करने के लिए किया जाता है। अब यह सुविधा अपग्रेड होने वाली है, जिससे यूजर्स जल्द अपने स्टेटस में लगाने वाली फोटो व वीडियो में रिएक्शन स्टिकर जोड़ पाएंगे। इससे यूजर्स के बीच इंटरऐक्शन और उनका एक्सपीरियंस बेहतर होगा। news और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव

WhatsApp Reaction Stickers

Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि WhatsApp का Android 2.25.30.2 बीटा अपडेट रिलीज हुआ है। इस अपडेट से रिएक्शन स्टिकर फीचर का पता चला है। इस टूल की मदद से यूजर्स स्टेटस में स्टिकर जोड़कर शेयर कर सकते हैं। इस टूल की टेस्टिंग शुरू हो गई है। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Chat, अब सबके नंबर सेव करना करें बंद

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप में आने वाला रिएक्शन स्टिकर फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज (Instagram Stories) की तरह काम करता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स स्टेटस लगाने के दौरान ड्रॉइंग एडिटर खोलकर रिएक्शन स्टिकर ऑप्शन चुनकर स्टिकर लगा सकते हैं। इसे कस्टामाइज भी किया जा सकता है। इसकी मदद से यूजर्स इमोजी के जरिए अपने विचार साझा कर सकते हैं।

माना जा रहा है कि रिएक्शन फीचर के आने से यूजर्स को पूरा कंट्रोल मिलेगा। वे इसके जरिए अपनी भावनाएं शेयर कर पएंगे। वहीं, दूसरे यूजर्स भी स्टेटस देखकर शेयर करने वाले यूजर के मूड को समझ पाएंगे। इससे दोनों के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगा।

जल्द हो सकता है लॉन्च

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने फिलहाल स्टेटस में आने वाले रिएक्शन स्टिकर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि इस सुविधा को आने वाले महिनों में स्टेबल यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।