Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 14, 2025, 11:21 AM (IST)
WhatsApp जाना-माना इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। इसमें मिलने वाले फीचर्स भी बहुत पॉपुलर हैं। इनमें से एक Status है। इसका इस्तेमाल अपने विचार साझा करने के लिए किया जाता है। अब यह सुविधा अपग्रेड होने वाली है, जिससे यूजर्स जल्द अपने स्टेटस में लगाने वाली फोटो व वीडियो में रिएक्शन स्टिकर जोड़ पाएंगे। इससे यूजर्स के बीच इंटरऐक्शन और उनका एक्सपीरियंस बेहतर होगा। और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव
Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि WhatsApp का Android 2.25.30.2 बीटा अपडेट रिलीज हुआ है। इस अपडेट से रिएक्शन स्टिकर फीचर का पता चला है। इस टूल की मदद से यूजर्स स्टेटस में स्टिकर जोड़कर शेयर कर सकते हैं। इस टूल की टेस्टिंग शुरू हो गई है। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Chat, अब सबके नंबर सेव करना करें बंद
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.30.2: what’s new?
और पढें: WhatsApp पर अब लंबा वॉइस मैसेज सुनने का झंझट खत्म, ऐसे बदलें टेक्स्ट में
WhatsApp is working on a feature that allows users to react to status updates using a reaction sticker, and it will be available in a future update!https://t.co/7xTb6VjpbZ pic.twitter.com/8Xs4WoXuMY
— WABetaInfo (@WABetaInfo) October 13, 2025
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप में आने वाला रिएक्शन स्टिकर फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज (Instagram Stories) की तरह काम करता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स स्टेटस लगाने के दौरान ड्रॉइंग एडिटर खोलकर रिएक्शन स्टिकर ऑप्शन चुनकर स्टिकर लगा सकते हैं। इसे कस्टामाइज भी किया जा सकता है। इसकी मदद से यूजर्स इमोजी के जरिए अपने विचार साझा कर सकते हैं।
माना जा रहा है कि रिएक्शन फीचर के आने से यूजर्स को पूरा कंट्रोल मिलेगा। वे इसके जरिए अपनी भावनाएं शेयर कर पएंगे। वहीं, दूसरे यूजर्स भी स्टेटस देखकर शेयर करने वाले यूजर के मूड को समझ पाएंगे। इससे दोनों के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगा।
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने फिलहाल स्टेटस में आने वाले रिएक्शन स्टिकर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि इस सुविधा को आने वाले महिनों में स्टेबल यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।