Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 27, 2025, 11:40 AM (IST)
WhatsApp
और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे
WhatsApp Status बहुत जल्द अपडेट होने वाला है। इस अपडेशन से स्टेटस को कस्टामाइज Emoji के साथ प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकेगा। दिलचस्प बात यह है कि स्टेटस देखने वाले यूजर इमोजी पर टैप करके अपना रिएक्शन दे सकेंगे, जिसका नोटिफिकेशन क्रिएटर को पर्सनली मिलेगा। माना जा रहा है कि इससे ऐप मजेदार बन जाएगा। साथ ही, यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन भी बेहतर होगा। और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे
Wabetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Android 2.25.36.6 बीटा अपडेट से स्टेटस रिएक्शन फीचर का पता चला है। यह इस वक्त गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध है। इससे फीचर के दिसंबर के अंत या फिर जनवरी की शुरुआत में लॉन्च होने का संकेत मिल रहा है।
रिपोर्ट में बताया गया कि व्हाट्सएप का स्टेटस रिएक्शन फीचर Instagram Stories की तरह है। इस फीचर के माध्यम से क्रिएटर अपने स्टेटस में इमोजी लगाकर शेयर कर सकते हैं, जिस पर टैप करके अपनी प्रतिक्रिया दी जा सकेगी।
आगे यह भी बताया गया कि इस सुविधा के आने से व्हाट्सएप बहुत स्मूथ हो जाएगा और यूजर्स को रिएक्शन देने के लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे यूजर बेहतर तरीके से प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया दे पाएंगे। इससे क्रिएटर व व्यूअर्स के बीच कनेक्शन मजबूत हो जाएगा।
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए About फीचर को लॉन्च किया था। यह सुविधा Instagram Notes के समान है। इसके माध्यम से छोटे टेक्स्ट एंटर करके स्टेटस के तौर पर शेयर कर सकते हैं, जो अन्य यूजर्स को प्रोफाइल पेज और पर्सनल चैट पर दिखाई देगा।
कंपनी ने बताया कि About फीचर स्टेटस की तरह है। यह 24 घंटे के बाद अपने आप गायब हो जाता है। इसमें टाइमर भी मिलता है, जिससे स्टेटस तय समय के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाएगा। इससे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को पूरा कंट्रोल मिलेगा।