Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 05, 2024, 09:41 AM (IST)
WhatsApp में जल्द स्टेटस और चैनल सेक्शन बदलने वाला है। जी हां, आपने सही सुना है। मैसेजिंग ऐप अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए नया इंटरफेस लाने की तैयारी कर रहा है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। इस व्हाट्सएप अपडेट की जानकारी wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। बता दें यह वेबसाइट व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स (WhatsApp Features) को ट्रैक करती है। और पढें: WhatsApp Status जल्द होगा अपडेट, Emoji इस्तेमाल कर दे पाएंगे रिएक्शन
रिपोर्ट में बताया गया कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने बीटा यूजर्स के लिए Android 2.24.12.20 अपडेट जारी किया है, जो इस वक्त गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर उपलब्ध है। इसके आने से स्टेटस और चैनल नए अंदाज में दिखाई देगा। और पढें: WhatsApp Channels में आ रहा खास टूल, नए फॉलोवर के जुड़ने पर मिलेगा अलर्ट
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.12.20: what’s new?
और पढें: WhatsApp Status में लगा सकेंगे Spotify सॉन्ग, दोस्तों और परिवारवालों को सुनाएं अपना फेवरेट गाना
With the recent updates, WhatsApp is rolling out a new interface for the status updates tray and a vertical list for recommended channels, and they are available to some beta testers!https://t.co/Nqq1bh2D72 pic.twitter.com/MZDzTB8uOQ
— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 4, 2024
ट्वीट में लगे नए स्क्रीनशॉट को देखें तो व्हाट्सएप के नए इंटरफेस में टॉप पर स्टेटस मौजूद हैं। उसके नीचे चैनल और आखिर में सजेस्टेड चैनल लिस्ट है। माना जा रहा है कि इससे आने से प्लेटफॉर्म पर स्टेटस और चैनल लिस्ट को देखा जा सकता है। इससे नेविगेट करना भी आसान हो जाएगा। नए इंटरफेस के आने से यूजर्स को चैनल्स और स्टेटस देखने के लिए अलग-अलग सेक्शन में नहीं जाना पड़ेगा।
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि व्हाट्सएप का नया इंटरफेस इस समय बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस इंटरफेस को जल्द स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप इस समय इंटरफेस के अलावा नए फॉरवर्ड फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स अपने चैनल पर फोटो, वीडियो से लेकर मीडिया फाइल तक शेयर कर पाएंगे। इससे यूजर्स के लिए कंटेंट साझा करना आसान होगा और उनका अनुभव बेहतर होगा। फिलहाल, इस सुविधा की भी टेस्टिंग की जा रही है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इसे आम यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।