comscore

WhatsApp Business के लिए आया status archive फीचर, जानें कैसे करेगा काम

WhatsApp ने बिजनेस के लिए एक नया फीचर रोल आउट कर दिया है। हालांकि, यह फीचर अभी बीटा टेस्टर्स के लिए आया है।

Published By: Mona Dixit | Published: May 29, 2023, 05:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp बिजनेस के लिए नया Status Archive फीचर आया है।
  • इसे अभी बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।
  • भविष्य में सभी यूजर्स के लिए अपडेट लाया जाएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने एक नया बिजनेस टूल Status Archive पेश किया है। इस फीचर की मदद से बिजनेस अपने ग्राहकों के साथ उनकी प्रीवियस स्टेटस अपडेट शेयर कर पाएंगे। अभी यह सुविधा फिलहाल में Android के लिए WhatsApp Business के बीटा टेस्टर के लिए रोल आउट किया जा रहा है। आगे आने वाले हफ्तों में और भी यूजर्स के लिए इसे रोल आउट किया जाएगा। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां

WhatsApp Status Archive

WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट Status archive के रोल आउट की जानकारी दी है। रिपोर्ट की मानें को कुछ बिजनेस स्टेटस टैब के नए फीचर Status Archive को रोल आउट कर रहा है। news और पढें: WhatsApp पर बड़ी फाइल्स भेजें बिना क्वालिटी खोए, इन तरीकों का करें इस्तेमाल

हालांकि, यह केवल Google Play Store से एंड्रॉयड के लिए WhatsApp Beta का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करने वाले ही यूज कर पा रहे हैं। news और पढें: भारत सरकार का बड़ा फैसला, बिना SIM बिल्कुल नहीं चलेगा WhatsApp, जल्द लागू होगा ये सख्त नियम

कैसे काम करेगा फीचर

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इससे साफ पता चल रहा है कि व्हाट्सऐप का यह अपकमिंग फीचर कैसे काम करेगा। स्क्रीनशॉट के अनुसार, अगर यह सुविधा आपके व्हाट्सऐप अकाउंट के लिए इनेबल है, तो आपको स्टेटस टैब के भीतर एक बैनर के जरिए इसके बारे में डिटेल दी जाएगी।

अगर यह फीचर आपके अकाउंट के लिए आ गया है तो 24 घंटों के बाद आपके डिवाइस पर आपके स्टेटस अपडेट अर्काइव हो जाएंगे। इसके अलावा, आप अपनी अर्काइव प्रीफिरेंस को भी मैनेज कर सकते हैं और अपने अर्काइव स्टेटस को सीधे स्टेटस टैब के मेनू से देख सकते हैं। ध्यान दें कि अर्काइव हमेशा प्राइवेट होता है, इसलिए केवल बिजनेस ही अर्काइव्ड स्टेटस अपडेट देख सकते हैं।

फिलहाल, यह फीचर टेस्टिंग फेज में है। लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करने वाले कुछ बीटा यूजर्स ही इसका यूज कर पा रहे हैं। भविष्य में आने वाले अपडटे के साथ इसे सभी के लिए लाया जाएगा।

हाल में आया यह फीचर

WhatsApp पिछले काफी समय से ऐप को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाने पर काम कर रहा है। हाल में स्क्रीन शेयरिंग फीचर रोल आउट किया है। हालांकि, इसे भी बीटा टेस्टर्स के लिए Android 2.23.11.19 अपडेट रिलीज के साथ पेश किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी स्क्रीन शेयर कर सकेंगे।

WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीन शॉट को देखने से पता चला है कि बॉटम नेविगेशन बार में नया आइकन जोड़ा गया है। वीडियो के दौरान जब यूजर इस बटन पर टैप करेंगे, तो सिस्टम स्क्रीन का कंटेंट रिकॉर्ड करके सामने वाले यूजर के साथ साझा करेगा। रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि स्क्रीन शेयरिंग फीचर व्हाट्सऐप के पुराने वर्जन के साथ ग्रुप वीडियो कॉल को सपोर्ट नहीं करेगा।