Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 17, 2025, 12:04 PM (IST)
Whatsapp में जल्द बड़ा बदलाव दिखने वाला है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने स्टेटस के बीच विज्ञान देने का ऐलान किया है, जिससे अब आपको आपके द्वारा देखें गए कंटेंट से जुड़े विज्ञापन देखने को मिलेंगे। इसके साथ अपने पसंदीदा चैनल की सब्सक्रिप्शन लेने की सुविधा भी मिलेगी। कंपनी का मानना है कि इन सब अपडेशन से यूजर्स के लिए बिजनेस जुड़ना आसान हो जाएगा और कम्युनिटी व कारोबार को आगे बढ़ाया जा सकेगा। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
WhatsApp के मुताबिक, अब यूजर्स को ऐप के स्टेटस अपडेट सेक्शन में विज्ञान दिखाई देने वाले हैं। इस सुविधा से कारोबारी अपने बिजनेस को प्रमोट करके ज्यादा से ज्यादा यूजर्स के बीच पहुंचा पाएंगे। इससे व्यापार को बढ़ाया जा सकेगा। अच्छी बात यह है कि ये एड सिर्फ स्टेटस सेक्शन में ही दिखेंगे। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
अब व्हाट्सएप में अपने पसंदीदा चैनल की सब्सक्रिप्शन को लिया जा सकेगा। इससे एक्सक्लूसिव कंटेंट का एक्सेस मिलेगा, जिसके लिए आपको हर महीना चार्ज देना होगा। उदाहरण के लिए यदि आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ा कंटेंट पसंद है और आप किसी चैनल को फॉलो करते हैं, तो अब आप उसको सब्सक्राइब करके एक्सेस कंटेंट देख सकेंगे। यह कंटेंट आपको सबसे पहले मिलेगा। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
प्रमोटेड चैनल की बात करें, तो वर्तमान में व्हाट्सएप चैनल (WhatsApp Channels) की ज्यादा रीच नहीं है। साधारण शब्दों में कहें कि ज्यादातर यूजर्स को व्हाट्सएप चैनल की जानकारी नहीं है। यही कारण है कि चैनल को प्रमोट करने की सुविधा दी गई है। इससे आने वाले दिनों में एडमिन अपने चैनल को प्रमोट कर पाएंगे। फिलहाल, यह सूचना नहीं मिली है कि चैनल प्रमोट करने के लिए एडमिन को कितना चार्ज देना होगा।
कंपनी के अनुसार, व्हाट्सएप में विज्ञापन दिखाने के लिए देश, शहर, भाषा और फॉलो किए गए चैनल के साथ यूजर के अन्य मेटा अकाउंट से जानकारी ली जाएगी। जहां तक पर्सनल नंबर की बात है, तो यह साफ कर दिया गया है कि यूजर के नंबर को एडवाटाइजर्स के साथ शेयर नहीं किया जाएगा। विज्ञापन को पर्सनलाइज्ड करने के लिए निजी चैट व कॉल का उपयोग नहीं किया जाएगा।