comscore

WhatsApp में जल्द आएगा कमाल का फीचर, चैटिंग के दौरान मिलेगा स्टिकर का सजेशन

WhatsApp के स्टेबल यूजर्स के लिए जल्द नया स्टिकर सजेशन फीचर आने वाला है। इस सुविधा के आने से यूजर स्टिकर का सजेशन मिलेगा, जिसे वह रिप्लाई के तौर पर भेज सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 09, 2023, 01:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में जल्द नया स्टिकर सजेशन फीचर आने वाला है।
  • इस फीचर के आने से यूजर्स को चैटिंग के दौरान स्टिकर का सजेशन मिलेगा।
  • व्हाट्सऐप स्टिकर सजेशन के अलावा फोन लिंक फीचर पर भी काम कर रहा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp पिछले कुछ महीनों से अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने और यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कई नए फीचर पर काम कर रहा है। इन ही में से एक स्टिकर सजेशन फीचर है, जिसे अब टेस्टिंग के लिए आईफोन (iPhone) बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। यह जानकारी व्हाट्सऐप के लेटेस्ट फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Sticker Suggestion Feature

रिपोर्ट में बताया गया कि व्हाट्सऐप ने बीटा प्लेटफॉर्म के लिए अपडेट वर्जन 23.14.0.70 रिलीज कर दिया है। इस सुविधा के आने से यूजर्स को चैटिंग के दौरान दूसरे यूजर द्वारा भेजे गए स्टिकर से जुड़ा स्टिकर का सजेशन मिलेगा, जिसे वह रिप्लाई के तौर पर भेज सकेंगे। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

कंपनी का मानना है कि नया स्टिकर सजेशन फीचर बहुत मददगार साबित होगा, क्योंकि इंस्टॉल किए गए स्टिकर की संख्या समय के साथ बढ़ती जा रही है। हमारे बड़े कलेक्शन से किसी विशिष्ट स्टिकर को सर्च करना जटिल हो सकता है। हालांकि, नई सुविधा के आने से किसी भी स्थिति के लिए सही स्टिकर ढूंढना बहुत आसान हो जाएगा। इससे समय की भी बचत होगी।

कब तक होगा नया फीचर रिलीज

स्टिकर सजेशन फीचर को अभी टेस्टिंग के लिए रिलीज किया गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस सुविधा को जल्द ही सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

लिंक फोन नंबर

व्हाट्सऐप स्टिकर सजेशन के अलावा लिंक फोन नंबर पर भी काम कर रहा है। इस फीचर के आने से यूजर बिना क्यूआर कोड स्कैन करे अपने प्राइमरी फोन नंबर से दूसरे डिवाइस में व्हाट्सऐप अकाउंट ओपन कर सकेंगे। फिलहाल इस फीचर की भी टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि इस सुविधा को इस साल के अंत तक रिलीज किया जाएगा।

चैनल फीचर हुआ लॉन्च

जून में लॉन्च हुए चैनल फीचर की बात करें, तो यह सुविधा व्हाट्सऐप स्टेटस के बगल मौजूद है। यूजर इस फीचर के जरिए अपनी पसंद की एक कम्युनिटी बनाकर उसपर चर्चा कर सकते हैं। यूजर्स को चैनल फॉलो करने के लिए सर्च की सुविधा मिलेगी। किसी भी चैनल से इनवाइट लिंक के माध्यम से जुड़ा जा सकता है।