
WhatsApp पिछले कुछ महीनों से अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने और यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कई नए फीचर पर काम कर रहा है। इन ही में से एक स्टिकर सजेशन फीचर है, जिसे अब टेस्टिंग के लिए आईफोन (iPhone) बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। यह जानकारी व्हाट्सऐप के लेटेस्ट फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट से मिली है।
रिपोर्ट में बताया गया कि व्हाट्सऐप ने बीटा प्लेटफॉर्म के लिए अपडेट वर्जन 23.14.0.70 रिलीज कर दिया है। इस सुविधा के आने से यूजर्स को चैटिंग के दौरान दूसरे यूजर द्वारा भेजे गए स्टिकर से जुड़ा स्टिकर का सजेशन मिलेगा, जिसे वह रिप्लाई के तौर पर भेज सकेंगे।
📝 WhatsApp beta for iOS 23.14.0.70: what’s new?
WhatsApp is releasing a sticker suggestion feature, and it’s available to some beta testers!https://t.co/IR5UxLFo20 https://t.co/Gcrz9ksXfp pic.twitter.com/ywwBRiLont
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 7, 2023
कंपनी का मानना है कि नया स्टिकर सजेशन फीचर बहुत मददगार साबित होगा, क्योंकि इंस्टॉल किए गए स्टिकर की संख्या समय के साथ बढ़ती जा रही है। हमारे बड़े कलेक्शन से किसी विशिष्ट स्टिकर को सर्च करना जटिल हो सकता है। हालांकि, नई सुविधा के आने से किसी भी स्थिति के लिए सही स्टिकर ढूंढना बहुत आसान हो जाएगा। इससे समय की भी बचत होगी।
स्टिकर सजेशन फीचर को अभी टेस्टिंग के लिए रिलीज किया गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस सुविधा को जल्द ही सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
व्हाट्सऐप स्टिकर सजेशन के अलावा लिंक फोन नंबर पर भी काम कर रहा है। इस फीचर के आने से यूजर बिना क्यूआर कोड स्कैन करे अपने प्राइमरी फोन नंबर से दूसरे डिवाइस में व्हाट्सऐप अकाउंट ओपन कर सकेंगे। फिलहाल इस फीचर की भी टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि इस सुविधा को इस साल के अंत तक रिलीज किया जाएगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.14.18: what’s new?
WhatsApp is rolling out a feature to link your account to WhatsApp Web by using your phone number, and it’s available to some beta testers!https://t.co/J5CX096Oub pic.twitter.com/HNn36yqnRh
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 8, 2023
जून में लॉन्च हुए चैनल फीचर की बात करें, तो यह सुविधा व्हाट्सऐप स्टेटस के बगल मौजूद है। यूजर इस फीचर के जरिए अपनी पसंद की एक कम्युनिटी बनाकर उसपर चर्चा कर सकते हैं। यूजर्स को चैनल फॉलो करने के लिए सर्च की सुविधा मिलेगी। किसी भी चैनल से इनवाइट लिंक के माध्यम से जुड़ा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language