comscore

WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, आसानी से कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट

WhatsApp में नया फीचर आने वाला है, जिससे यूजर्स को चैट लिस्ट में UPI QR Code स्कैन करने की सुविधा मिलेगी। इससे उनका समय बचेगा और पेमेंट करना काफी आसान हो जाएगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 18, 2024, 09:35 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में नया फीचर आने वाला है
  • इससे ऑनलाइन पेमेंट करना आसान हो जाएगा
  • यह सुविधा फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने मोबाइल ऐप और वेब वर्जन को सुविधाजनक बनाने के लिए नए फीचर नया फीचर जोड़ने वाला है, जिससे यूजर्स चैट लिस्ट में आए क्यूआर कोड को स्कैन करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें व्हाट्सएप ऐप बंद करके अन्य ऐप्स पर नहीं जाना पड़ेगा। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का मानना है कि इससे यूजर्स का समय बचेगा और नई सुविधा उनके बहुत काम भी आएगी। इससे उनका एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। इसकी जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स (WhatsApp Features) पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo के हवाले से मिली है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद Android 2.24.7.3 बीटा अपडेट में नए UPI QR कोड फीचर को देखा गया है। यह सुविधा चैट लिस्ट में ऊपर की तरफ मौजूद है। यहां से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर आए किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करके UPI पेमेंट कर पाएंगे। इससे पहले यूजर्स को कोड स्कैन करने के लिए लंबा-चौड़ा प्रोसेस फॉलो करना पड़ता है। news और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल

इन यूजर्स के लिए अवेलेबल है फीचर

नए यूपीआई क्यूआर कोड फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस सुविधा को जल्द Android और iOS स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

पिन फीचर जल्द होगा अपग्रेड

व्हाट्सएप इस वक्त यूपीआई पेमेंट के अलावा पिन फीचर को अपग्रेड करने की तैयारी कर रहा है। इस अपडेशन के बाद यूजर्स ऐप में एक बार में तीन की बजाय पांच चैट्स को पिन कर सकेंगे। इससे पहले इस फीचर का सपोर्ट चैनल में दिया गया था, जिससे अपने पसंदीदा चैनल को पिन करने की सुविधा मिली थी।

पिछले साल लॉन्च हुई नई सुविधा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप ने व्यू वन्स को वॉइस मैसेज के लिए रोलआउट किया था। इसके जरिए भेजा गया ऑडियो मैसेज एक बार सुनने के बाद खुद ब खुद डिलीट हो जाता है। यूजर्स को खुद मैसेज डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे पहले व्यू वन्स का सपोर्ट फोटो और वीडियो के लिए जारी किया गया था।