
WhatsApp अपने मोबाइल ऐप और वेब वर्जन को सुविधाजनक बनाने के लिए नए फीचर नया फीचर जोड़ने वाला है, जिससे यूजर्स चैट लिस्ट में आए क्यूआर कोड को स्कैन करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें व्हाट्सएप ऐप बंद करके अन्य ऐप्स पर नहीं जाना पड़ेगा। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का मानना है कि इससे यूजर्स का समय बचेगा और नई सुविधा उनके बहुत काम भी आएगी। इससे उनका एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। इसकी जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स (WhatsApp Features) पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo के हवाले से मिली है।
wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद Android 2.24.7.3 बीटा अपडेट में नए UPI QR कोड फीचर को देखा गया है। यह सुविधा चैट लिस्ट में ऊपर की तरफ मौजूद है। यहां से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर आए किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करके UPI पेमेंट कर पाएंगे। इससे पहले यूजर्स को कोड स्कैन करने के लिए लंबा-चौड़ा प्रोसेस फॉलो करना पड़ता है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.7.3: what’s new?
WhatsApp is rolling out a feature to scan UPI QR codes from the chats list, and it’s available to some beta testers! Some users may get the same feature with the previous updates.https://t.co/Ya0GGeWlXw pic.twitter.com/0yNBmRWJQy
— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 18, 2024
नए यूपीआई क्यूआर कोड फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस सुविधा को जल्द Android और iOS स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
व्हाट्सएप इस वक्त यूपीआई पेमेंट के अलावा पिन फीचर को अपग्रेड करने की तैयारी कर रहा है। इस अपडेशन के बाद यूजर्स ऐप में एक बार में तीन की बजाय पांच चैट्स को पिन कर सकेंगे। इससे पहले इस फीचर का सपोर्ट चैनल में दिया गया था, जिससे अपने पसंदीदा चैनल को पिन करने की सुविधा मिली थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप ने व्यू वन्स को वॉइस मैसेज के लिए रोलआउट किया था। इसके जरिए भेजा गया ऑडियो मैसेज एक बार सुनने के बाद खुद ब खुद डिलीट हो जाता है। यूजर्स को खुद मैसेज डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे पहले व्यू वन्स का सपोर्ट फोटो और वीडियो के लिए जारी किया गया था।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language