
WhatsApp इस समय अपने प्लेटफॉर्म पर नए फीचर जोड़ने के लिए डिजाइन व इंटरफेस पर भी काम कर रहा है। कुछ दिन पहले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने स्टेटस सेक्शन के लिए नए इंटरफेस की टेस्टिंग शुरू की थी। अब खबर है कि कंपनी आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए नई थीम जोड़ने की तैयारी कर रही है। आइए नीचे जानते हैं विस्तार से…
Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, iOS 24.12.10.77 WhatsApp बीटा अपडेट से जानकारी मिली है कि मैसेजिंग ऐप अपने प्लेटफॉर्म को आकर्षक बनाने के लिए नई थीम जोड़ने वाला है। इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इसका सपोर्ट भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ दिया जाएगा।
📝 WhatsApp beta for iOS 24.12.10.77: what’s new?
WhatsApp is working on a feature to introduce additional default chat themes, and it will be available in a future update!https://t.co/oEbl9I4AFA pic.twitter.com/cXRU7Gjw7s
— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 16, 2024
आपको बता दें कि Wabetainfo व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करती है। इन वेबसाइट की जानकारी 99 प्रतिशत सही निकलती है।
रिपोर्ट में बताया गया कि व्हाट्सएप के iOS वर्जन में पांच नई थीम मिलेंगी, जिन्हें सेटिंग में जाकर डिफॉल्ट चैट थीम के तौर पर लगाया जा सकेगा। इसमें यूजर्स नए चैट वॉलपेपर और चैट बबल देखने को मिलेगा। इनके आने से यूजर्स प्लेटफॉर्म को अपनी पसंद के हिसाब से कस्टामाइज कर पाएंगे, जिससे उनका अनुभव बेहतर होगा।
व्हाट्सएप की डिफॉल्ट चैट थीम इस समय डेवलपमेंट में हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों इन थीम को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएग और टेस्टिंग पूरी होने के बाद इन्हें स्टेबल यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले यूजर्स की सुविधा के लिए वीडियो कॉल को अपडेट किया था। इस अपडेशन के तहत वीडियो कॉल में अब 32 लोगों को जोड़ा जा सकेगा। इसके अलावा, स्क्रीन शेयर विद ऑडियो फीचर को ऐड किया था। इस फीचर की बात करें, तो यूजर्स कॉल स्क्रीन के साथ ऑडियो भी शेयर कर पाएंगे। इसका इस्तेमाल मोबाइल ऐप से लेकर कंप्यूटर यूजर्स तक कर पाएंगे।
ऑडियो के अलावा प्लेटफॉर्म में स्पीकर स्पॉटलाइट फीचर को रिलीज किया गया है। इसकी खूबी है कि यह वीडियो कॉल पर बात कर रहे यूजर को हाइलाइट करता है। इससे फायदा यह होता है कि वह यूजर स्क्रीन पर सबसे पहले दिखता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language