comscore

WhatsApp में जल्द आ रही नई थीम, बदल जाएगा प्लेटफॉर्म का रंग-रूप

WhatsApp का रंग-रूप जल्द बदलने वाला है, क्योंकि मैसेजिंग ऐप प्लेटफॉर्म में नई थीम जोड़ने वाला है। इसके आने से यूजर्स प्लेटफॉर्म को कस्टामाइज कर पाएंगे और इससे उनका अनुभव बेहतर होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 17, 2024, 09:02 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में जल्द बड़ा बदलाव होने वाला है
  • प्लेटफॉर्म में नई थीम जुड़ने वाली हैं
  • इनसे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp इस समय अपने प्लेटफॉर्म पर नए फीचर जोड़ने के लिए डिजाइन व इंटरफेस पर भी काम कर रहा है। कुछ दिन पहले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने स्टेटस सेक्शन के लिए नए इंटरफेस की टेस्टिंग शुरू की थी। अब खबर है कि कंपनी आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए नई थीम जोड़ने की तैयारी कर रही है। आइए नीचे जानते हैं विस्तार से… news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, iOS 24.12.10.77 WhatsApp बीटा अपडेट से जानकारी मिली है कि मैसेजिंग ऐप अपने प्लेटफॉर्म को आकर्षक बनाने के लिए नई थीम जोड़ने वाला है। इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इसका सपोर्ट भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ दिया जाएगा। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

आपको बता दें कि Wabetainfo व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करती है। इन वेबसाइट की जानकारी 99 प्रतिशत सही निकलती है।

मिलेंगी 5 नई थीम

रिपोर्ट में बताया गया कि व्हाट्सएप के iOS वर्जन में पांच नई थीम मिलेंगी, जिन्हें सेटिंग में जाकर डिफॉल्ट चैट थीम के तौर पर लगाया जा सकेगा। इसमें यूजर्स नए चैट वॉलपेपर और चैट बबल देखने को मिलेगा। इनके आने से यूजर्स प्लेटफॉर्म को अपनी पसंद के हिसाब से कस्टामाइज कर पाएंगे, जिससे उनका अनुभव बेहतर होगा।

चल रही टेस्टिंग

व्हाट्सएप की डिफॉल्ट चैट थीम इस समय डेवलपमेंट में हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों इन थीम को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएग और टेस्टिंग पूरी होने के बाद इन्हें स्टेबल यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

अपडेट हुआ वीडियो कॉल

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले यूजर्स की सुविधा के लिए वीडियो कॉल को अपडेट किया था। इस अपडेशन के तहत वीडियो कॉल में अब 32 लोगों को जोड़ा जा सकेगा। इसके अलावा, स्क्रीन शेयर विद ऑडियो फीचर को ऐड किया था। इस फीचर की बात करें, तो यूजर्स कॉल स्क्रीन के साथ ऑडियो भी शेयर कर पाएंगे। इसका इस्तेमाल मोबाइल ऐप से लेकर कंप्यूटर यूजर्स तक कर पाएंगे।

ऑडियो के अलावा प्लेटफॉर्म में स्पीकर स्पॉटलाइट फीचर को रिलीज किया गया है। इसकी खूबी है कि यह वीडियो कॉल पर बात कर रहे यूजर को हाइलाइट करता है। इससे फायदा यह होता है कि वह यूजर स्क्रीन पर सबसे पहले दिखता है।