Published By: Mona Dixit | Published: Mar 06, 2023, 09:22 AM (IST)
WhatsApp Beta के लेटेस्ट वर्जन के साथ एक नया फीचर Silence unknown callers सामने आया है। Meta के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ऐसा फीचर डेवलप कर रहा है, जो यूजर्स को अननोन नंबर से आई कॉल को साइलेंट करने की सुविधा देगा। हालांकि, वह कॉल यूजर्स को नोटिफिकेशन सेंटर और कॉल लिस्ट में दिखाई देंगी। यह सुविधा भविष्य में आने वाले अपडेट में मिलेगी। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे! कंपनी ला रही नए सब्सक्रिप्शन प्लान!
व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबासइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी Silence unknown callers नाम का फीचर डेवलप कर रही है। Android के लिए आए लेटेस्ट WhatsApp Beta से पता चला है कि यह फीचर अभी डेवलपमेंट के अधीन है। इसके आने से यूजर्स के पास अनजान नंबर से आने वाली कॉल को साइलेंट करने की सुविधा होगी। और पढें: WhatsApp में आया नया सिक्योरिटी फीचर, यूजर्स का डेटा रहेगा पूरी तरह से सुरक्षित
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जिसमें इस फीचर के लिए एक नया ऑप्शन दिख रहा है। स्क्रीनशॉट के अनुसार, WhatsApp सच में एक नए फीचर पर काम कर रहा है। भविष्य में आने वाले अपडटे के साथ यूजर्स को अनजान नंबर से आने वाले कॉल को साइलेंस करने का ऑप्शन मिलेगा। और पढें: WhatsApp पर Unknown नंबर से नहीं आएगी कॉल, बस करें ये काम
स्क्रीनशॉट की मानें तो इसके लिए ऐप से सेटिंग में एक टॉगल दिया जाएगा। इस पर क्लिक करके इनेबल करने के बाद अनजान नंबर से आने वाले कॉल हमेशा साइलेंट रहेंगे। हालांकि, इन्हें कॉल लिस्ट और नोटफिकेशन में देखा जा सकेगा।
यह नई सुविधा यूजर्स को स्पैम कॉल को कम करने में भी मदद कर सकती है। हाल के वर्षों में स्कैमर और उनकी अवांछित कॉल के साथ स्पैम कॉल एक बढ़ती हुई समस्या बन गई है। बता दें कि silence unknown callers फीचर अभी डेवलपमें फेज में है। इसे ऐप के भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ इस फीचर को रोल आउट किया जाएगा।