comscore

WhatsApp में आया Share topics फीचर, Instagram की तरह स्टेटस बनेगा मजेदार!

WhatsApp पर आ गया Share topics नाम का नया फीचर दस्तक देने वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर्स Instagram Story की तरह अपना स्टेटस मजेदार बना सकेंगे। जानें कैसे।

Published By: Manisha | Published: May 07, 2025, 03:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो अब इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए नया Status फीचर लेकर आया है। इस स्टेटस फीचर का नाम Share topics होगा। यह फीचर Instagram पर पहले से ही मौजूद है। इंस्टाग्राम के साथ-साथ अब इसे व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए भी लेकर आया जा रहा है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फीचर iOS के लेटेस्ट अपडेट के जरिए कुछ यूजर्स को मिलना शुरू हो चुका है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी

Share topics फीचर

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में मुताबिक, लेटेस्ट WhatsApp for iOS 25.14.77 अपडेट के जरिए कुछ यूजर्स को नया Share topics प्राप्त हुआ है। यह फीचर WhatsApp Status सेक्शन में एड किया गया है। इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप यूजर्स स्टेटस में किसी टॉपिक की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें उनके कॉन्टेक्ट्स में मौजूद अन्य व्हाट्सऐप यूजर्स अपना रिस्पॉन्स एड कर सकेंगे। आपको बता दें, यह फीचर पहले से ही Instagram पर उपलब्ध है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर


इस फीचर के जरिए इंस्टाग्राम यूजर एक थ्रेड की शुरुआत करते हैं, जिसमें अन्य यूजर्स अपना रिस्पॉन्स स्टेटस में एड कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि किसी ने इंस्टाग्राम पर Mountain Mood का एक टॉपिक क्रिएट किया है, तो उस टॉपिक में अन्य इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी फेवरेट पहाड़ों से जुड़ी यादें तस्वीरों के रूप में एड कर सकते हैं। उस थ्रेड में एड तस्वीरों को हर कोई देख सकेंगे।

लीक रिपोर्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यह Share topics कैसे काम करेगा। नए अपडेट के जरिए यूजर्स को व्हाट्सऐप स्टेटस सेक्शन में Add Yours नाम का एक सेक्शन दिखेगा। इस सेक्शन पर क्लिक करके आप किसी टॉपिक की शुरुआत कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर स्क्रीनशॉट में Special Moments लिखा गया है। इस टॉपिक के क्रिएट होने के बाद अन्य यूजर्स इस टॉपिक में अपना रिस्पॉन्स स्टेटस के जरिए ए़ड कर सकेंगे।

फिलहाल, कथित रूप से लेटेस्ट अपडेट के जरिए कुछ ही यूजर्स को यह फीचर प्राप्त हुआ है। हालांकि, आने वाले दिनों में इसे सभी के लिए रोलआउट किया जा सकता है।